मोटर व्हीकल तो आपने कई देखें होंगे लेकिन आज हम आपको उन ताकतवर मोटर व्हीकल के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें देख आप भी कहेंगे-‘वाह’
Ferrari Daytona SP3 ये फरारी की पहली सीरीज का एक पार्ट है
इस कार में दुनिया का सबसे ताकतवर इंजन लगाया गया है
इसके बाद आती है Tesla Cybertruck Cyberbeast, यह एक इलेक्ट्रिक कार है
इसमें तीन इलेक्ट्रिक मोटर लगाए गए हैं जिनकी क्षमता 845 हॉर्स पावर की है
तीसरे नंबर पर फरारी सीरीज की Ferrari SF90 है
इस कार में भी तीन इलेक्ट्रिक मोटर इंजन लगाए गए हैं जिनकी क्षमता 986 हॉर्स पावर की है
ये गाड़ी 0 से 60 की स्पीड पकड़ने में मात्र 2.0 सेकेंड का समय लेती है
बता दें कि इस लिस्ट के आखिर में GMC Hummer EV Edition 1 मॉडल का नाम है