कार में CNG किट लगवाने से पहले जानें ये महत्वपूर्ण बातें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार में CNG किट लगवाने से पहले जानें ये महत्वपूर्ण बातें

CNG किट लगवाने से पहले जानें कार की अनुकूलता

cars7

आज के समय में अब पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों के बजाय सीएनजी वाली कारों की तरफ रुख कर रहे हैं।

cars

इसके चलते लोग अपनी गाड़ियों में सीएनजी किट लगवाते हैं।CNG

cars2

आज हम आपको बताएंगे कि कार में CNG किट लगवाते समय किन बातों का खासतौर से ध्यान रखना चाहिए? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

cars3

अपनी कार में सीएनजी किट लगवाने से पहले यह बात जरूर पता करें कि आपकी कार में सीएनजी किट लगाया जा सकता है या नहीं।

cars4

अपनी कार में सीएनजी किट लगवाने से पहले यह बात जरूर पता करें कि आपकी कार में सीएनजी किट लगाया जा सकता है या नहीं।

cars5

आपको केवल उन डीलरों से सीएनजी किट लगवाना चाहिए, जो इसके रजिस्टर है क्योंकि ऐसा न करने से वारंटी का रिस्क बना रहता है।

cars6

अगर आप मार्केट से सीएनजी किट लगवाते हैं, तो उसे अपनी RC पर जरूर करवाएं और इसके बारे में अपनी बीमा कंपनी को भी सूचित करें।

cars8

कार के मॉडल के हिसाब से अलग-अलग तरह की CNG किट उपलब्ध होती हैं। ऐसे में तय करें कि आपको कौन-सी किट चाहिए।

mailऐसे करें Gmail की Memory को खाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।