जानिए, महिंद्रा की BE6 और XEV 9e EV SUV की कीमत और रेंज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए, महिंद्रा की BE6 और XEV 9e EV SUV की कीमत और रेंज

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUV: 535km से 682km की रेंज

front view0

महिंद्रा कंपनी ने खास इलेक्ट्रिक SUV BE6 और XEV 9E को पेश करके धूम मचा दी है।

Gg63hkBXwAAjnYW

आज से इन दोनों खास इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग शुरू हो गई है और मार्च में इन इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी भी हो जाएगी।

GdUdc1FWEAACiyF

BE6 और XEV 9E दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में दो 59kWh और 79kWh बैटरी विकल्प दिए गए है।

BE6 सिंगल चार्ज में 535km से 682km की रेंज देगी। वहीं XEV 9E भी लगभग 542KM से लेकर 656KM तक की रेंज देने में सक्षम है।

GiImNo XQAAJRnW

 XEV 9E की 59kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 26.90 लाख रुपये तक जाती है।

GjBsdb XUAA6rDO

BE6 इलेक्ट्रिक SUV की की एक्स शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 30.50 लाख रुपये तक जाती है।

GjFo2NtbUAAntI

इलेक्ट्रिक SUV में 110 cm की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल कॉकपिट, ड्राइव मोड के विकल्प, क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है।

GjBsdffW0AA6cmg

सेफ्टी के लिए ADAS, 360 डिग्री का कैमरा और AUTO PARKING के फीचर दिए गए है।

GU4aBS0a8AA5fFdजानिए, APPLE के नए IPhone SE 4 में क्या मिल सकते है फीचर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।