जानें किस वेबसाइट पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें किस वेबसाइट पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं लोग

phone

क्या आपको पता है कि दुनिया में कौन सी वेबसाइट सबसे ज्यादा यूज की जाती है.

stock1

इस वेबसाइट पर हर महीने औसतन कितने यूजर विजिट करने आते हैं.

I PHONE 5

सबसे पहले हम आपको बता दें कि इसमें एक भी भारतीय वेबसाइट का नाम नहीं है.

use

सबसे ज्यादा यूजर गूगल पर आते हैं, जहां हर महीने 83.1 अरब विजिट होती है

use2

Short दूसरे नंबर पर गूगल की कंपनी यूट्यूब है, इस वेबसाइट पर 29.6 अरब विजिट आती है.

use3

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक तीसरे नंबर पर है, जहां 12.7 अरब विजिट होती है.

use4

इंस्टाग्राम पर भी हर महीने 5.9 अरब विजिट होती है, जो चौथे पायदान पर मौजूद है.

use5

एक्स (पहले टिवटर) पर भी ह महीने करीब 4.7 अरब विजिट हो जाती है.

use6

इस मामले में हर महीने 4.5 अरब विजिट के साथ वॉट्सऐप छठे पायदान पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।