जानिए: IPhone के IOS 18.2 वर्शन में आने वाले नए फीचर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए: iPhone के iOS 18.2 वर्शन में आने वाले नए फीचर्स

Apple ने इस महीने की शुरुआत में IOS 18.1 अपडेट रोल-आउट किया था, जिसके बाद उसके दूसरे अपडेट iOS 18.2 का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

61641 127410 Everythign NEW in iOS 182 Beta 2 2

iOS 18.1 अपडेट में एपल ने कई नए फीचर्स दिए हैं, लेकिन iOS 18.2 इससे भी एडवांस होगा और आपको बेहतर फीचर्स मिलेंगे।

apple intelligence ios18

नए अपडेट में एपल Gen AI ला सकता है, जिससे आईफोन चलाते समय आप AI का यूज करते हुए बेहतरीन इमेज बना पाएंगे।

1730956496 4813

एपल के अपकमिंग अपडेट IOS 18.2 में आईफोन यूजर्स को चैटजीपीटी इस्तेमाल करने का मौका भी मिल सकता है।

ios182 update

iOS 18.2 अपडेट में नए विजुअल इंटेलिजेंस शामिल हो सकते हैं, जिनसे फोटो खींचना और भी मजेदार हो जाएगा।

apple intelligence update 2024 10 77bdd96e6eca4cef80d0b1ba58521874

एपल के इस नए अपडेट से आप अपनी डिवाइस के स्पीकर के वॉल्यूम को अपने हिसाब से सेट कर पाएंगे।

iOS 18

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन का iOS 18.2 अपडेट अगले महीने 9 दिसंबर को रिलीज हो सकता है.

ios 18 iphone15 3 00000

हालांकि, एपल ने iOS 18.2 अपडेट के लांच के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

apple wwdc 2024 ios 18 update 2024 06 ec3c20b055fba508082946ed4d3fea51

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।