जाने कैसे इस्तेमाल करें IPhone के कमाल के Magnifier कैमरा को ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जाने कैसे इस्तेमाल करें iPhone के कमाल के Magnifier कैमरा को ?

क्या आप जानते हैं कि iPhone में एक खास फीचर है Magnifier, जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं?

iphone 16 pro max 1

Magnifier कैमरा का यूज करना बहुत आसान है। आप सबसे पहले ऐप्स में Magnifier सर्च करें और इसके आइकन पर क्लिक करें। फिर कैमरा खुल जाएगा, जो नॉर्मल कैमरा की तरह काम करेगा।

Save An Image In Magnifier

आप फिर कैप्चर बटन पर क्लिक करके फोटो खींच सकते हैं और उसके ऊपर आपको जूम करने का ऑप्शन मिलेगा। इससे आप किसी भी चीज को पास से देख सकते हैं।

images 19

सेटिंग्स में जाकर आप ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट, फिल्टर, टॉर्च, फोकस लॉक, कैमरा और कैप्चर मोड कस्टमाइज कर सकते हैं, इससे आपको अच्छी फोटो लेने में मदद मिलती है।

images 20

अगर आप फोटो पर क्लिक करके रीडर पर टैप करेंगे तो आपका फोन फोटो में लिखा हुआ टेक्स्ट पढ़कर सुनाएगा और ये सेटिंग में जाकर एक्टिवेट होता है।

apple iphone 11 2019

इसमें टॉर्च का ऑप्शन है, जिससे आप अंधेरे में भी आसानी से देख सकते हैं। इसके साथ ही फिल्टर का फीचर भी है, जो फोटो को और साफ दिखाता है।

images 21

Magnifier की सेटिंग्स को फाइन-ट्यून करके आप उसे अपनी जरूरत के हिसाब से बदल सकते हैं और इससे कैमरा की परफॉर्मेंस बेहतर हो जाती है।

hq720

इन् साड़ी टेक्निक्स को इस्तेमाल करके आप अपने iPhone को और भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।