जानें चलती कार में कैसे चेक करें एयर प्रेशर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें चलती कार में कैसे चेक करें एयर प्रेशर

air2

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम को ही TPMS कहते हैं.

air4

यह सिस्टम टायर में रियल टाइम एयर प्रेशर के बारे में बताता है.

air5

परफॉर्मेंस और माइलेज के लिए टायर में सही प्रेशर रहना जरूरी है.

air7

टायर प्रेशर कम या ज्यादा रहने पर ड्राइवर को ये सिस्टम अलर्ट भेजता है.

air9

TPMS में सेंसर और एक डिस्प्ले यूनिट होता है.

air1

ये सेंसर टायर प्रेशर वाल्व के अंदर इंटीग्रेट होते हैं.

air8

सेंसर से रिसीवर को आंकड़े ट्रांसमिट किए जाते हैं.

air3

ये प्रॉपर टायर इन्फलेशन चेक करके सेफ्टी को बढ़ाता है.

air6

इससे चलती गाड़ी में टायर के डैमेज होने का खतरा कम होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।