जानें 1 लीटर पेट्रोल में कितना सफर तय कर सकती है Hero Xtreme 125R? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें 1 लीटर पेट्रोल में कितना सफर तय कर सकती है Hero Xtreme 125R?

new2

आज हम आपको बताएंगे 1 लीटर पेट्रोल में Hero Xtreme 125R कितना चल सकती है

new3

हीरो Xtreme 125R कंपनी की लेटेस्ट 125सीसी स्टाइलिश कम्यूटर बाइक है.

new4

हीरो एक्सट्रीम 125R की कीमत 95,000 रुपये, एक्स- शोरूम से शुरू होती है.

new5

बाइक में प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ पूरी लाइटिंग एलईडी में दी गई है.

new6

यह बाइक सिंगल चैनल एबीएस और कॉम्बी ब्रेक के साथ दो वैरिएंट में आती है.

new7

इसमें फुल डिजिटल डिस्प्ले, यूएसबी चार्जर, कॉल और एसएमएस फंक्शन मिलते हैं.

new8

बाइक में 12 बीएचपी की पॉवर और 11.5 एनएम का टॉर्क मिलता है.

new9

कंपनी ने इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है.

new1

हीरो के अनुसार, Xtreme 125R एक लीटर पेट्रोल में 65 Km की माइलेज देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।