जानिए IPhone, कार में जी मचलने और उलटी आने से कैसे रोक पाएगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए iPhone, कार में जी मचलने और उलटी आने से कैसे रोक पाएगा

क्या कार में ट्रैवल करते समय आपका जी मिचलाता है या बेचैनी होती है?

images 7

अब iPhone के iOS 18 वर्शन में एक नया फीचर आज्ञा है, जो आपकी कार जर्नी को एक दम कंफर्टेबल बना देगा।

Apple iOS 18 Home Screen widgets customizeinline.jpg.large

iPhone के iOS 18 अपडेट में नया फीचर ‘Vehicle Motion Cues’ आया है, यह फीचर सफर के समय स्क्रीन पर डॉट्स दिखाकर आपकी जी मिचलाने की प्रॉब्लम को कम देगा।

Apple WWDC24 iOS 18 Home Screen dark effect 240610inline.jpg.large

यह फीचर स्क्रीन के किनारों पर चलती गाड़ी के अकॉर्डिंग डॉट्स दिखाता है, ये डॉट्स गाड़ी के मूवमेंट के साथ चलते हैं, जिससे आपका अटेंशन बैलेंस रहता है और आपको उलटी आने की परेषानी नहीं होगी।

images 8

अपने iPhone की Settings में जाकर Accessibility पर क्लिक करें और Motion के आप्शन पर टैप कर दें। इसके बाद Show Vehicle Motion Cues को ऑन कर लें।

iphone 15 pro max ios 18 home screen

आप इस फीचर को Automatic Mode पर भी सेट कर सकते हैं, जिससे की जैसे ही आप गाडी में होंगे ये फीचर खुद ही चालु हो जाएगा।

Apple iOS 18 Siriinline.jpg.large

इस फीचर को ऑन करने से सफर के दौरान बेचैनी कम होती है। आप जब फोन इस्तेमाल करते है तो ये आपका अटेंशन बैलेंस करता है, और ये आपके सफर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनता है।

hero image

आगर आपके iPhone का सॉफ्टवेयर iOS 18 तक अपडेट होगा, तब ही ये फीचर आपके फोन में काम करेगा।

iOS 18 8

अगर आपका आईफोन iOS 18 तक अपडेट नहीं हैं, तो ये फीचर आपके फ़ोन में काम नहीं करेगा।

Apple WWDC24 iOS 18 hidden apps 240610inline.jpg.large

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।