Smartphone रिपेयर कराते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगा भारी नुकसान- Smartphone RepairingTips
Girl in a jacket

Smartphone रिपेयर कराते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगा भारी नुकसान

Smartphone repairingTips: Smartphone हमारी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। जब हमें नया फोन खरीदना होता है तो हम खूब सोच-विचार करते हैं। लेकिन पुराने स्मार्टफोन को रिपेयर कराते वक्त हम लापरवाही कर देते हैं और कुछ न कुछ गलतियां कर बैठते हैं। जिसकी वजह से नुकसान भी झेलना पड़ जाता है। ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि फोन रिपेयर कराने सेो पहले कुछ जरूरी बातों को जान लें।

ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर का चयन

Cell phone with broken display

फोन को कहीं भी सर्विस के लिए देने से पहले सुनिश्चित करें कि जहां पुराना फोन दे रहे हैं वह सर्विस सेंटर ऑथराइज्ड हो। सर्विस सेंटर के बारे में पता करने के लिए आप कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं। कई बार यूजर्स फर्जी सर्विस सेंटर के चक्कर में फंस जाते हैं और अपना नुकसान करवा बैठते हैं।

फोन के डेटा को कर लें सेव

repairing smartphone with multimeter lab checking damaged mobile phone with digital multimeter 106035 1403

बहुत से यूजर्स होते हैं जो फोन रिपेयरिंग के लिए देते समय डेटा को कहीं भी सेव नहीं करते हैं। जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में कई बार डेटा खत्म हो जाने का डर बना रहता है। ऐसे में हमें फोन रिपेयर की दुकान पर देने से पहले फोन का डेटा ध्यान से सेव कर लेना चाहिए।

सिम कार्ड जरूर निकालें

dyi repair friendly nokia g22

पुराने फोन को रिपेयरिंग शॉप पर देने से पहले उसमें से सिम कार्ड को ध्यान से निकाल लेना चाहिए। बहुत से ऐसे यूजर्स होते हैं जो ऐसा नहीं करते हैं। कई बार होता है कि सिम कार्ड का मिस यूज भी हो जाता है।

देने से पहले अच्छी तरह चेक करें

mobile repair hub shalimar bagh west delhi mobile phone repair and services iphone

फोन को रिपेयर शॉप पर देने से पहले अच्छी तरह से चेक कर लें कि उसमें आपकी कोई संवेदनशील जानकारी तो नहीं है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो निजी जानकारी के सार्वजनिक होने की संभावना बढ़ जाती है।

`देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।