Online Hotel Booking करते समय इन बातों का रखें ध्यान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Online Hotel Booking करते समय इन बातों का रखें ध्यान

रूम बुकिंग के दौरान नकली वेबसाइट्स से रहें सावधान

hotel2

आमतौर पर जब हमें शहर से बाहर किसी काम से जाना होता हैं, तो हमें सबसे ज्यादा इस बात की चिंता होती है कि आखिर हम रहेंगे कहां?

hotel3

इसके लिए हम बेहतर से बेहतर ऑनलाइन रूम बुक कराते हैं लेकिन इस दौरान हमें कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए।

hotel4

आज हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन रूम बुक कराते समय कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए? आइए इसके बारे में जानें।

hotel5

जब ऑनलाइन रूम बुक कराएं, तो रूम दिलाने वाली वेबसाइट्स और ऐप की खासतौर से जांच करें क्योंकि मार्केट में हजारों नकली वेबसाइट्स होती है।

hotel6

रूम दिलाने वाली कुछ वेबसाइट्स तो ऐसी होती है, जो कम दाम में रूम या होटल दिलाने का वादा करती है और ये वेबसाइट्स एडवांस पेमेंट करने की मांग करती है।

hotel7

अगर आप किसी भी तरह के फ्रॉड का शिकार नहीं होना चाहते, तो ऐसे में रूम दिलाने वाली वेबसाइट्स और ऐप के रिव्यूज जरूर पढ़ें।

hotel8

रूम से चेक इन करते मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें क्योंकि असली आधार देने में काफी रिस्क होता है।

hotel9

रूम से चेक इन करते मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें क्योंकि असली आधार देने में काफी रिस्क होता है।

hotel1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।