स्मॉग और फॉग के दौरान कार चलाते समय ध्यान रखें ये 5 बातें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्मॉग और फॉग के दौरान कार चलाते समय ध्यान रखें ये 5 बातें

drive2

फॉग और धुंध से सर्दियों में ड्राइविंग करना मुश्किल हो जाता हैं, विजिबिलिटी कम होने से दुर्घटना होने का खतरा भी बढ़ जाता है,

drive3

जाने 5 आसान टिप्स जिनसे सर्दियों में सेफ ड्राइविंग करने में आपकी हेल्प मिल सकती हैं

drive4

कोहरे में गाड़ी को धीरे चलाएं क्योंकि सड़क पर कम विजिबिलिटी होती है, जिसके कारण गाड़ी तेज चलाना खतरनाक हो सकता है, इसलिए हमेशा दूसरी गाड़ियों से 100 मीटर की दूरी बनाए रखें

drive5

धुंध में डिस्टेंस का सही अंदाजा लगाना मुश्किल होता है, इस समय ओवरटेक करने से दुर्घटना हो सकती है

drive6

फॉग लाइट का यूज करें और हाई बीम से बचें क्योंकि ज्यादा लाइट से विजिबिलिटी और खराब हो सकती है, लो बीम और फॉग लाइट से रास्ता देखने में असानी होगी

drive7

अचानक ब्रेक लगाने से गाड़ी फिसल सकती है, इसलिए गाड़ी धीरे चलाएं और इंडिकेटर का सही तरीके से इस्तेमाल करें, ताकि पीछे की गाड़ियां अलर्ट रहें

drive8

सही विजिबिलिटी के लिए डिफॉगर को चालू करें और विंडशील्ड साफ रखें, फॉग से जमा पानी हटाने के लिए वाइपर का इस्तेमाल करें, इससे आपको सफर करने में आसानी होगी

drive9

कोहरे में गाड़ियों के बीच ज्यादा दूरी रखना जरूरी है, इससे अचानक ब्रेक लगने पर एक्सीडेंट से बचा जा सकता है, इसलिए आराम से गाड़ी चलाएं

drive1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।