KAWASAKI ने लॉन्च की दमदार Versys 1100 बाइक, कीमत 12.90 लाख रुपये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KAWASAKI ने लॉन्च की दमदार Versys 1100 बाइक, कीमत 12.90 लाख रुपये

KAWASAKI Versys 1100: लंबी टूरिंग के लिए पावरफुल बाइक

रेसिंग बाइक बनाने के लिए मशहूर KAWASAKI कंपनी ने Versys 1100 बाइक को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस बाइक में दमदार इंजन के साथ कुछ बदलाव भी किए है। बता दें कि KAWASAKI की Versys 1000 बाइक पहले से ही भारतीय बाजार में मौजूद है। इसी बाईक के स्थान पर नई 1100 Versys बाइक को लॉन्च किया गया है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 12.90 लाख रुपए है।

new project 141739644108

KAWASAKI वर्सेस 1100 बाइक के फीचर

KAWASAKI Versys 1100 बाइक में पावरफुल 1099cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन इनलाइन-फोर सिलेंडर के साथ आता है। इस बाइक में LED लाइट्स, राइड के मोड्स, C-TYPE चार्जिंग, ABS, गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक, डबल डिस्क जैसै फीचर दिए गए है। यह बाइक सिर्फ एक ही वेरिएंट में पेश की गई है।

KAWASAKI वर्सेस 1100 बाइक की कीमत

Versys 1100 बाइक को लंबे टूर के लिए बनाया गया है जिससे बाइक में पावरफुल इंजन और कई स्मार्ट फीचर दिए गए। जिससे KAWASAKI Versys 1100 खराब या कच्चे रास्तों में भी चलने में सक्षम है। कीमत की बात करें तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 12.90 लाख रुपए है। वहीं बाजार में पहले से मौजूद Versys 1000 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 13.91 लाख रुपये थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।