अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी JEEP ने कई दमदार गाड़ी भारतीय बाजार में उतार रखी है।
JEEP की दमदार गाड़ी Wrangler ने suv सेगमेंट में धमाल मचा रखा है।
JEEP ने Wrangler का नया एडिशन Willys 41 का भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
Wrangler का नया एडिशन Willys 41 की सिर्फ 30 यूनिट ही बिक्री के लिए तैयार की गई है।
Willys 41 एडिशन में वीडियो रिकॉर्डर, फ्रंट और रियर दोनों तरफ कैमरा, ऑल वेदर फ्लोर मैट्स दिए गए है।
Willys 41 एडिशन 1941 की प्ररेणा पर आधारित मॉडल है।
Willys 41 एडिशन के बोनट में भी 1941 का बेहतरीन स्टीकर नजर आ रहा है।
Willys 41 एडिशन में रूफ कैरियर और सनराइडर रूफ भी दिया गया है।