बार-बार फोन हो रहा है हैंग? समझें परेशानी का कारण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बार-बार फोन हो रहा है हैंग? समझें परेशानी का कारण

बार-बार फोन हो रहा है हैंग? समझें परेशानी का कारण

pexels anete lusina 6331229

फोन जैसे-जैसे पुराना होने लगता है वैसे-वैसे उसकी परफॉर्मेंस भी धीमी होने लगती है, यही नहीं कई बार तो फोन बार-बार हैंग भी करने लगता है

pexels matilda wormwood 7484482

स्मार्टफोन के हैंग होने की वजह से उसे चलाना मुश्किल हो जाता है। इस परेशानी का काफी लोग सामना करते हैं लेकिन इस परेशानी को दूर करने के लिए आपको बस एक ये करने की जरूरत है

pexels ron lach 8070527

हैंग होते फोन के सॉल्यूशन के लिए आपको पहले समझना होगा कि आखिर फोन में हैंग जैसी दिक्कत होती क्यों हैं। इनके कारणों को समझने के बाद आपका फोन बार-बार हैंग नहीं करेगा

pexels murvl 6109827

फोन की इंटरनल स्टोरेज या रैम भर जाने के कारण भी मोबाइल को आपकी कोई भी कमांड को प्रोसेस करने में दिक्कत होने लगती है। ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए स्टोरेज को फुल होने से बचाएं

pexels tima miroshnichenko 6611930

गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर में कई बार ऐप डेवलपर्स की तरफ से ऐप का अपडेट आया होता है, लेकिन हम ऐप डाउनलोड करने के बाद उस तरफ ध्यान नहीं देते हैं

pexels cottonbro 8261558

ऐप डेवलपर्स किसी भी ऐप का अपडेट उस समय रोलआउट करते हैं जब पुराने वर्जन में किसी तरह का कोई बग या कोई परेशानी आ रही हो। या फिर ऐप में कोई नया फीचर एड ऑन करना हो

pexels eren li 7241329

वहीं, ऐप की परफॉर्मेंस बेहतर बनाने के लिए भी अपडेट होता है। कई बार पुराने वर्जन जिसे आप यूज कर रहे होते हैं उसमें बग की वजह से भी फोन हैंग करने लगता है, ऐसे में ऐप्स को अपडेट करें

pexels ivan samkov 7394334

अगर फोन में कम रैम है और आपने एक-साथ बैकग्राउंड में कई ऐप्स को ओपन किया हुआ है तो बैकग्राउंड में काम कर रहे इन ऐप्स की वजह से भी फोन हैंग होने लगता है

pexels teddy 2531582

ऐसे में आपको ये ही सलाह दी जाती है कि जिन ऐप्स की जरूरत नहीं है, उन ऐप्स को बैंकग्राउंड से हटाते रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।