IPhone 16 के ऐसे फीचर्स, जिनके बार आप भी शायद नहीं जानते होंगे! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

iPhone 16 के ऐसे फीचर्स, जिनके बार आप भी शायद नहीं जानते होंगे!

iPhone 16 के ऐसे फीचर्स, जिनके बार आप भी शायद नहीं जानते होंगे!

iPhone 16 FD

iPhone 16 में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी मदद से आप स्क्रीन के किसी भी हिस्से पर उंगली रखकर फोन को अनलॉक कर सकते हैं

iPhone 16 6

iPhone 16 में नया पेरिस्कोपिक जूम कैमरा दिया गया है। जो 10x तक ऑप्टिकल जूम देता है। पहली बार iPhone में इतने उच्च स्तर की जूम क्षमता लाई गई है

iPhone 163

iPhone 16 में नया स्मार्ट बैटरी मोड है। ये आपके फोन की बैटरी को ट्रैक करता है और इसे आपकी डेली लाइफ के हिसाब से ऑप्टिमाइज करता है। जिससे बैटरी लाइफ बढ़ जाती है

iPhone 166

iPhone के इस मॉडल में होम स्क्रीन पर डायनामिक विजेट्स जोड़े गए हैं, जो आपके इस्तेमाल और स्थान पर खुद को बदलते रहते हैं। ये मौसम, संगीत, कैलेंडर के हिसाब से खुद को अपडेट करते हैं

iPhone 16DS

iPhone 16 में वायरलेस चार्जिंग के साथ नया एयर चार्जिंग फीचर का सपोर्ट भी दिया गया है। ये आपको किसी खास चार्जिंग स्टेशनन के पास रखकर ही चार्ज करने की सुविधा देता है। वो भी बिना सीधे संपर्क में आए

iPhone 16 4

इसके नए A18 प्रोसेसर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इंटीग्रेट किया गया है। ये आपकी गतिविधियों को पहचान कर बैटरी, कैमरा और परफॉर्मेंस को बेहतर करने का सुझाव देता है

iPhone 16DS

iPhone 16 में एक साथ दो नेटवर्क से कनेक्ट होने की क्षमता है, जिससे आप दो अलग वाई-फाई या नेटवर्क का यूज कर सकते हैं। इससे डेटा स्पीड और कनेक्टिविटी बेहतर हो जाती है

iPhone 16 8

iPhone 16 में नया नाइट मोड भी दिया गया है, जो कम रोशनी में भी अच्छी क्वालिटी की तस्वीर क्लिक करने में मदद कर सकता है। ये एआई और नए सेंसर का इस्तेमाल कर नाइट फोटोग्राफी को और भी प्रभावशाली बनाता है

iPhone 16 में साइलेंट मोड को बिना किसी वॉल्यूम बटन को दबाए, सिर्फ स्क्रीन पर एक टैप से ही ऑन और ऑफ किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।