IPad Mini New Model: एप्पल इंटेलिजेंस के साथ हुआ नया आईपैड लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

iPad Mini New Model: एप्पल इंटेलिजेंस के साथ हुआ नया आईपैड लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

iPad Mini New Model: एप्पल इंटेलिजेंस के साथ हुआ नया आईपैड लॉन्च

pexels japy 28870760

Apple ने खास एप्पल इंटेलिजेंस मॉडल के साथ नया आईपैड मिनी लॉन्च किया है। इस 7वीं जेनरेशन के मॉडल को A17 Pro चिपसेट की सपोर्ट के साथ पेश किया गया है

iPad Mini New Model

नए आईपैड मिनी पर एप्पल पेंसिल प्रो से काम कर सकेंगे। एप्पल ने आईपैड मिनी को तीन साल के बाद अपडेट किया गया है

pexels ekaterina bolovtsova 6373052

वहीं, इसमें सबसे बड़ा अपडेट ये भी है कि एप्पल अब आईपैड मिनी में बेस स्टोरेज के तौर पर 128GB ऑफर करता है। चलिए इस फोन की कुछ खासियतों के बारे में जानते हैं

iPad Mini New

एप्पल इंटेलिजेंस में नए राइटिंग टूल्स और नया Siri सपोर्ट जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। वहीं, डिसप्ले की बात करें तो आईपैड मिनी में 8.3 इंच का डिस्प्ले साइज है

pexels shvetsa 3727465

नया आईपैड मिनी ट्रू टोन और P3 वाइड कलर के लिए एप्पल की लिक्विड रेटिना टेक्नोलॉजी के साथ आती है

iPad Mini New Modelsa

बता दें कि नया आईपैड मिनी Wi-Fi 6E को सपोर्ट करता है। नए आईपैड मिनी में 12MP का रियर कैमरा शामिल किया है जो बेहतर डायनेमिक रेंज के साथ आता है

iPad Mini New Modeljd

स्मार्ट डॉक्यूमेंट स्कैनिंग के लिए इसमें SmartHDR 4 की सपोर्ट मिलेगी। फ्रंट में 12MP का कैमरा भी है। इसके कलर्स की बात करें ये चचार कलर ऑप्शन में आएगं, जिसमें ब्लू, वॉयलेट, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे हैं

pexels jessbaileydesign 768473

एप्पल आईपैड मिनी तीन स्टोरेज में लॉन्च हुआ है। 128GB, 256GB और 512GB। 128GB वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये होगी

hfgh

23 अक्टूबर से एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट और एप्पल BKC और एप्पल साकेत स्टोर समेत ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर्स पर नए आईपैड मिनी की बिक्री शुरू हो जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।