भारत के ऑटोमोटिव और मोबिलिटी सेक्टर में 2025 की पहली तिमाही में बढ़ोतरी जारी रही।
ऑटोमोटिव सेक्टर में बढ़ोतरीसेक्टर ने वॉल्यूम में 27% की वृद्धि हासिल की।
रणनीतिक और वित्तीय निवेशों की वजह से वृद्धि दर्ज की गई।
एक बिलियन डॉलर का निजी इक्विटी सौदा और EV, ऑटोटेक और MAAS में निर्भरता से वृद्धि हुई।
भारत का ऑटोमोटिव और मोबिलिटी सेक्टर बड़े बदलाव के दौर में है।
वैश्विक व्यापार गतिशीलता और सप्लाई चेन में असंतुलन के बाद भी , निवेशकों का विश्वास बना हुआ है।
359 मिलियन डॉलर के 9 डील दर्ज किए गए।
यह लगातार तीसरी तिमाही में वृद्धि को दर्शाता है।
2024-25 में कृषि निर्यात 13% बढ़ा, चावल का निर्यात 20 मिलियन टन पार