लंबे समय तक कार की बैटरी चलानी है तो, ध्यान रखें ये 5 बातें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लंबे समय तक कार की बैटरी चलानी है तो, ध्यान रखें ये 5 बातें

चाहे सर्दी हो या गर्मी, कार की बैटरी की सही देखभाल से इसकी लाइफ आसानी से बढ़ाई जा सकती है।

TypesofCarBatteriesc6e9188a85

आगे बताए गई 5 बातें अगर आप फॉलो कर लें, तो आपकी बैटरी लम्बे समय तक सही रहेगी।

SLI edited scaled

तेज गर्मी और धुप बैटरी को नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए कार को हमेशा छांव में पार्क करें।

images 1

कार की बैटरी का हमेशा इलेक्ट्रोलाइट लेवल चेक करें और उसमें डिस्टिल्ड पानी डालें।

images 2

नई बैटरी खरीदते समय बिल और वारंटी कार्ड जरूर लें, और ध्यान रखें कि कार्ड में मॉडल, सीरियल नंबर और बैटरी खरीदने की डेट लिखी होनी चाहिए।

images 3

इससे बैटरी समय से पहले खराब होगी तो आपको नई बैटरी मिल जाएगी।

images 4

जब कार बंद हो तो उससे ज्यादा बिजली न लें, कार लॉक करते टाइम हेडलाइट और इंटीरियर लाइट बंद कर के ही कार लॉक करें।

images 6

बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज न होने दें, अगर बैटरी में चार्जिंग नहीं होगी, तो कार स्टार्ट नहीं होगी। इसके अलावा कार बंद करने पर अंदर- बाहर की लाइट्स बंद करें।

Car Battery

बैटरी की देखभाल से न केवल इसकी लाइफ बढ़ती है, बल्कि कार की परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है।

images 5

कार की बैटरी को सेफ रखने के लिए सही आदतें अपनाएं, ताकि आप हर मौसम में बैटरी का पूरा फायदा उठा सकें।

images 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।