बढ़ते बिजली बिल से हैं परेशान तो छत पर लगाएं ये डिवाइस- Tulip Wind Turbine
Girl in a jacket

बढ़ते बिजली बिल से हैं परेशान तो छत पर लगाएं ये डिवाइस

Tulip Wind Turbine: भारत में कई इलाके ऐसे हैं, जहां आज भी बिजली का संकट बना रहता है। कुछ पिछड़े इलाको में आज भी 12 घंटे तक की बिजली कटौती होती है। शहरों में भी लोग बढ़ते बिजली बिल से परेशान रहते हैं। सरकार भी बिजली की दर बढ़ाती जा रही है, जिससे लोगों की जेब पर एक्स्ट्रा बोझ बढ़ रहा है। लेकिन एक तरीका ऐसा है, जिससे आपकी ये परेशानी दूर हो सकती है। इसमें आपको अपने घर की छत पर ट्यूलिप टरबाइन इंस्टॉल करानी होगी। ट्यूलिप टरबाइन इंस्टॉल कराने का खर्च सोलर पैनल के मुकाबले काफी कम होता है। आइए इस बारे में जानते हैं।

Tulip Wind Turbine क्या है?

4000

यह टरबाइन एक फूल के ट्यूलिप जैसा दिखता है, इसलिए इसका नाम ट्यूलिप टरबाइन रखा गया है। ट्यूलिप टरबाइन एक वर्टिकल विंड एनर्जी टरबाइन है जो हवा की ऊर्जा को बिजली में बदलता है। यह टरबाइन कम हवा की गति में भी बिजली का उत्पादन कर सकता है, जो इसे घरेलू उपयोग के लिए आदर्श बनाता है। ट्यूलिप टरबाइन के पंखों से जब हवा टकराती है, तो इससे यू घूमते है और इन पंखों के जरिए जनरेटर चलना शुरू होता है और बिजली का प्रोडक्शन शुरू हो जाता है। आपको बता दें ट्यूलिप टरबाइन हवा के कम दवाब में भी बिजली उत्पन्न कर सकती है।

Tulip Turbine लगवाने का खर्च

07b93d 298d425d29fd4832aec4e9ee6773cdd6mv2

आम तौर पर ट्यूलिप टरबाइन को इंस्टॉल करने का खर्च 50 हजार रुपए से 2 लाख रुपए के बीच आता है। इसके अलावा ट्यूलिप टरबाइन लगवाने में साइज के आधार पर खर्च आता है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये केवल अनुमानित लागत है और आपके क्षेत्र के आधार पर ये अलग-अलग हो सकती है। ट्यूलिप टरबाइन लगवाने से पहले आपको एक योग्य तकनीशियन से सलाह लेनी चाहिए और अपने क्षेत्र में लागू सब्सिडी प्रोग्राम की जानकारी भी करनी चाहिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।