Smartphone यूज करते समय Overheating से हैं परेशान, तो ये तरीके आएंगे आपके काम- Smartphone Overheating
Girl in a jacket

Smartphone यूज करते समय Overheating से हैं परेशान, तो ये तरीके आएंगे आपके काम

आज के समय में स्मार्टफोन काम करना आसान बनाता है। स्मार्टफोन का प्रयोग ज्यादा समय तक करने से ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है। कई बार यह परेशानी हमारी कुछ लापरवाही की वजह से भी हो जाती है। अगर कुछ खास बातों का फोन इस्तेमाल करते समय ध्यान रखा जाए तो फोन के गर्म होने की समस्या खत्म हो सकती है।

HIGHLIGHTS

  • Smartphone का प्रयोग ज्यादा करने से हो सकती है Overheating की समस्या
  • गेमिंग करते वक्त लगातार घंटों तक फोन के इस्तेमाल से भी हो सकती है Overheating
  • Overheating से बचने के लिए डिलीट करें गैर जरूरी ए

यह है Overheating प्रॉब्लम

अक्सर Overheating की समस्या उस समय देखने को मिलती है जब हम फोन पर कोई हैवी टास्क परफॉर्म करते हैं या फिर लगातार कई घंटे तक फोन यूज करते हैं। लेकिन कई बार ये परेशानी कुछ अन्य गलतियों के कारण भी होती है। जिनका अगर ख्याल रखा जाए तो इससे छुटकारा पाया जा सकता है।

1682415217767

ऐसे दूर करें समस्या

स्मार्टफोन में ज्यादातर एप वैसे तो हमारे काम के ही होते हैं। लेकिन कई गैर जरूरी एप भी फोन में इन्स्टॉल होते हैं। जो फोन की स्टोरेज को घेरते हैं। ऐसे में आपको उन्हें डिलीट कर देना चाहिए। गेमिंग करते वक्त लगातार घंटों तक फोन का इस्तेमाल करना भी ओवरहीटिंग की समस्या को जन्म देता है। इसलिए सीमित समय तक ही गेमिंग करनी चाहिए।

smartphone overheating 83801086

फोन के ओवरहीट होने की समस्या कई बार बैटरी के खराब होने की वजह से भी हो सकती है। अगर फोन ज्यादा हीट कर रहा है तो उसे चैक करवा लेना चाहिए।फोन इस्तेमाल करते वक्त अगर ज्यादा गर्म हो रहा है तो इसका मतलब हो सकता है फोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन का न इस्तेमाल होना भी हो सकता है। इसलिए सुनिश्चित करें फोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम हो।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।