ठण्ड में AC नहीं करना है इस्तेमाल , AC को नया रखने के लिए करें ये काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ठण्ड में AC नहीं करना है इस्तेमाल , AC को नया रखने के लिए करें ये काम

AC को ठण्ड में बंद करने से पहले उसे करना होगा डीप क्लीन। AC को अच्छे से साफ़ करके , उसका फ़िल्टर , कूलिंग कोइल और कंडेंसर कोइल को ढंग से साफ़ करना होगा, जिससे साड़ी धुल मिटटी हट जाए।

4af00950b99ed648a4405980138b37e56d3abbmv2

एयर फ़िल्टर को साफ़ करने के लिए आप उसे पानी से ढंग से धो लें और उसे अच्छे से सूखने दे। अगर आप गंदे एयर फ़िल्टर के साथ AC का इस्तेमाल करेंगे तो ये आपके AC की कूलिंग क्षमता को घटता है।

AC service technician doing repair jpg

AC के ड्रेन पाइप को आपको अच्छे से चेक करना है कि उसमें कोई रुकावट न हो। अगर पाइप में गन्दगी या मोल्ड जम जाए तो पानी के निकलने में दिक्कत आ सकती है और पानी AC के अंदर ही भर जाएगा।

Blog Banner Beat The Summer Heat With The Top ACs 71

एक ठंड भर के लिए बंद करने के बाद आप AC को याद से कवर कर दें। AC के अच्छे अच्छे कवर मार्किट में आसानी से उपलब्ध होते है।

BenefitsofAC

अगर आपको किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान का लम्बे समय तक इस्तेमाल नहीं करना है तो आप उसकी इलेक्ट्रिक सप्लाई कुछ समय के लिए हटा दें। इससे बिजली तो बची ही है और इलेक्ट्रिक इश्यूज भी काम हो जाते है।

6682cdd988296a29a01ded8b yclife wall mounted air conditioner

अगर आपके लिए संभव हो तो आपको AC किसी प्रोफेशनल इंसान से एक बार चेक करा लेना चाहिए ताकि और अच्छे से आपके AC की जांच हो जाए।

a8f03fc077c0ec4344ed1ebb50b93d48

ये सभी स्टेप्स लेने से आपका AC जल्दी खराब नहीं होगा और ज़्यादा दिन चलेगा।

LG Air conditioner Buying Guide 2 M

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।