अगर आप भी तेज़ी से करना चाहते है अपना IPhone चार्ज, तो फॉलो करें ये ट्रिक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर आप भी तेज़ी से करना चाहते है अपना IPhone चार्ज, तो फॉलो करें ये ट्रिक

अगर आपका भी पुराना या नया फोन स्लो चार्ज होता है तो ये जानकारी आपके लिए है, यहां हम कुछ ऐसी ट्रिक बताएंगे जिन्हें फॉलो करने के बाद आपके फोन की ये समस्या ठीक हो जाएगी।

iPhone15PinkPDPImagePosition 1en INbf6da50f 8f11 4265 a37f 3195e837a33f

IPhone को हमेशा ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें। कुछ यूजर्स इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं।

iPhone16ProDesertTitaniumPDPImagePosition1en INff26d245 e29b 4ec3 9758 f292311e8e5c

लंबे समय तक फोन अगर किसी भी चार्जर से चार्ज किया जाए तो, इससे IPhone की बैटरी लाइफ पर असर पड़ता है।

iphone 16 pro apple store mall

चार्जिंग के दौरान फोन को एयरप्लेन मोड पर रख कर चार्ज करें, इससे सभी नेटवर्क कनेक्शन बंद हो जाते हैं और बैटरी पर कम लोड पड़ता है। जब फोन में कुछ रनिंग नहीं होगा तो चार्जिंग स्पीड बढ़ सकती है।

Apple iPhone 16 Pro hero geo 240909inline.jpg.large

IPhone को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला चार्जर यूज करना चाहिए। पुराने iPhone 8 या उससे आगे के मॉडल्स को फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते हैं।

IPhone को चार्ज करने के लिए आप इसमें 18W या इससे ज्यादा कैपेसिटी वाला चार्जर ले सकते हैं।

images 2024 12 04T142254 656

फोन को चार्जिंग के दौरान बिलकुल फ्री छोड़ देना चाहिए। उसमें कोई भी एप्लिकेशन रनिंग मोड पर ना छोड़ें नेट और वाईफाई ऑफ रखें।

iPhone15YellowPDPImagePosition 1en IN960648c1 0fc2 452f a80a bfde8b8d6abe

अगर चार्जिंग के दौरान फोन गर्म हो रहा है तो चेक करें कि फोन के पीछे कवर में से पैसे-कार्ड वगैरह निकाल दें। बैक कवर मोटा है तो उसे निकालकर चार्ज पर लगाएं।

Purple scaled

कई लोग IPhone तो नया ले लेते हैं लेकिन उसे पुराने चार्जर से ही चार्ज करते रहते हैं। ध्यान रखें कि लेटेस्ट IPhone मॉडल्स को डेडिकेटेड चार्जर से ही चार्ज करें।

5080

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।