अगर राजदूत ने किया मार्किट में कमबैक, तो रॉयल एनफील्ड को होगा नुक्सान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर राजदूत ने किया मार्किट में कमबैक, तो रॉयल एनफील्ड को होगा नुक्सान

राजदूत एक जमाने में देश की सबसे धाकड़ और रॉयल बाइक थी और लोगों के बीच इस बाइक की अलग ही दीवानगी थी।

RAJDOOT

लेकिन रॉयल एनफील्ड, जावा और येजदी की पॉपुलैरिटी और ज्यादा बिक्री के चलते कंपनी ने इस बाइक को बनाना बंद कर दिया था।

rajdoot 2023 11 681ccc78bd519a12d5b840b57f7b669d

हालांकि, अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से राजदूत बाइक लॉन्च की जा सकती है।

hq720 2

अगर राजदूत फिर से लॉन्च होती है, तो इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड और जावा-येजदी जैसे ब्रांड्स के साथ होगा।

rajdoot 175 restored in red colour10 1599288480

आइए जानते हैं कि नई राजदूत किन फीचर्स के साथ दोबारा लॉन्च हो सकती है।

2697693 1

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई राजदूत में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

rajdoot featured 1

इसके अलावा MMS अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन के साथ-साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम को भी शामिल किया जा सकता है।

rajdoot jhabua tstg1

नई राजदूत को पावर देने के लिए 349cc इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

rajdoot motorcycles in india 109474440

हालांकि, यह कब लॉन्च होगी इसके बारे में अभी कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

2697704 7rajdoot bike instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।