Hyundai की नई Hydrogen Car NEXO, 8 सेकंड में 100KM की रफ्तार, जानें फीचर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hyundai की नई Hydrogen Car NEXO, 8 सेकंड में 100KM की रफ्तार, जानें फीचर

Hyundai NEXO: Hydrogen फ्यूल से चलने वाली पहली कार

GnkkihTaMAISUtp

हुंडई ने पहली हाईड्रोजन से चलने वाली कार हुंडई NEXO को सियोल मोबिलिटी शो में पेश किया है।

GnkhZZiW0AAvaSq

इंटिरियर में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14 स्पीकर, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, Ambient Light, NFS तकनीक और ट्वीन डेक कंसोल भी दिया गया है।

सेफ्टी की बात करें तो 9 एयर बैग, ADAS-2, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, LANE कीपिंग असिस्ट जैसे दमदार फीचर दिए गए है।

GnmdjT2WAAAcrM9

NEXO कार में दमदार फीचर के साथ ही दमदार बैटरी भी दी गई है।

GnoDDbJWkAEEXDN

बता दें कि इस कार में 2.64 kWh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी हाइड्रोजन फ्यूल से ही चार्ज होगी।

GnlZ6VwWkAAM2e3

201 hp पावर का इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है जिससे कार लगभग 8 सेंकड में 100KM प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

बता दें कि इस कार में 6.69 किलोग्राम का टैंक दिया गया है।

GnoDDWTXwAAQhEh

कंपनी का दावा है कि यह टैंक भरने में सिर्फ 5 मिनट का समय लगता है और कार 700KM की रेंज देने में सक्षम है।

EUbdpo1UMAAm3XLKAWASAKI की 5 दमदार Superbikes, जानें कीमत और फीचर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।