हुंडई कार निर्माता ने 2025 के शुरुआत में ही तीन लोकप्रिय गाड़ीयों के मॉडलों को अपडेट कर दिया है।
हुंडई के इन तीन मॉडलों में कॉम्पैक्ट SUV VENUE, सेडान कार VERNA और हैचबैक GRAND I 10 NIOS कार शामिल है।
2025 कॉम्पैक्ट SUV VENUE नए फीचर औऱ वेरिएंट के साथ पेश की गई।
कॉम्पैक्ट SUV VENUE के अपडेटिड वर्जन में तीन नए वैरिएंट लॉन्च किए गए है
VENUE में इलेक्ट्रिक सनरुफ, 8 इंच का इनफोटेनमेंट सिस्टम औऱ पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट KEY दी गई है।
VERNA कार 2025 के अपडेटिड वर्जन में 2 नए वेरिएंट पेश किए गए है।
इन वेरिएंट में S CVT और S(O) DCT वेरिएंट को लॉन्च किया गया है।
VERNA के अपडेटिड वर्जन में सनरूफ, (इको, नॉर्मल, स्पोर्ट) ड्राइव मोड फीचर्स को जोड़ा गया है।
हुंडई की हैचबैक गाड़ी GRAND i10 NIOS को नए वेरिएंट Sportz (O) को पेश किया गया है।
इस वेरिएंट में 15 इंच के डायमंड कट ALLOY WHEELS औऱ 8 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है।