हुंडई मोटर्स ने आयोनिक 9 इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हुंडई मोटर्स ने आयोनिक 9 इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी किया

Hyundai IONIQ 7 electric SUV 2 1

हुंडई मोटर्स ने अपनी आगामी स्पोर्ट्स यूटिलिटी कार ऑल-इलेक्ट्रिक आयोनिक 9 का एक फोटो टीजर जारी किया है।

hyundai ioniq 7 2024 header mobile 800h

इस टीजर में यह कार बेहद ही खूबसूरत दिख रही है। इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के टीजर में कार के शानदार मॉडल और खूबसूरत डिजाइन को दिखाया गया है।

Skoda Elroq EV SUV Teased Ahead Of October 1 Debut 1af5000125

समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक हुंडई ने कहा कि आयोनिक 9 की प्रेरणा समुद्र में चलने वाली नावों से ली गई हैं। जिसका बाहरी हिस्सा आकर्षक और अंदरूनी हिस्सा आरामदायक है।

1726217881 018

आयोनिक 9, हुंडई मोटर की आयोनिक लाइनअप में सबसे बड़ी कार कैटेगरी का हिस्सा है। कंपनी बड़े इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल्स की दुनिया में इस कार के जरिए बड़ा दांव खेल रही है।

668bb49194a63 the price band for hyundai motors india has not been announced yet but the company is

हुंडई अगले महीने एक वैश्विक शोकेस कार्यक्रम में आयोनिक 9 के डिजाइन और फीचर्स का पूर्ण अनावरण करने की योजना बना रही है।

1719253221 9815

बता दें कि कंपनी की शुरुआत में 1968 में सबसे पहले उल्सान प्लांट में कारों का उत्पादन शुरू हुआ था।

why hyundai indias gmp crashed 76 even as market awaits indias biggest ipo

यह प्लांट कोरियाई ऑटोमोबाइल उद्योग के विकास के जन्मस्थान के रूप में ऐतिहासिक महत्व रखता है।

इस प्लांट को देश के इलेक्ट्रिक कार के हब के रूप में देखा जा रहा है। हुंडई वर्तमान में इस साइट पर एक समर्पित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्लांट स्थापित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।