Hyundai, Maruti, KIA और Tata की गाड़ियां होगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hyundai, Maruti, KIA और Tata की गाड़ियां होगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

1 अप्रैल 2025 से लागू होगी बढ़ी हुई कीमतें

1441223613 5174

Tata Motors और मारूती सुजुकी ने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी।

GDpkZSGboAAMU7

अब हुंडई मोटर ने भी अप्रैल 2025 से कार की कीमतों में 3 प्रतिशत कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है।

GU2kmkfXkAAmgnO

बढ़ती इनपुट लागत, कमोडिटी की कीमतों में बढ़ावा और उच्च परिचालन व्यय के कारण कीमते बढ़ाई गई।गाड़ियां होगी महंगी

GDo2NODWUAAVqjl

हुंडई कार की कीमतों की बढ़ोतरी अलग अलग मॉडल और वेरिएंट के आधार पर तय किया जाएगा।

GU2kospWAAAqa9I

KIA इंडिया ने भी 3 प्रतिशत कीमतों का बढाने का फैसला लिया है।

Maruti Suzuki New Dzire Exterior 96735

वहीं मारुति सुजुकी ने भी 1 अप्रैल 2025 से अपने वाहनों पर 4 प्रतिशत तक की कीमत वृद्धि की घोषणा की थी।

GAGEwdaXkAAWuU7

मारुति सुजुकी के अनुसार इस फैसले के प्राथमिक कारणों के रूप में बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन व्यय का कारण दिया था।

DjFRHrlX4AE09Py

Tata ने भी वाणिज्यिक वाहन लाइनअप में कीमतों में 2 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की घोषणा कर दी है।

Agastya Sesbania Grandiflora 1आयरन, विटामिन और प्रोटीन से भरपूर अगस्त्य का पेड़, जानिए इसके अनेक फायदें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।