हुंडई क्रेटा एन लाइन 11 मार्च को होगी लॉन्‍च, जानें फीचर्स और संभावित कीमत Hyundai Creta N Line Will Be Launched On March 11, Know The Features And Possible Price
Girl in a jacket

हुंडई क्रेटा एन लाइन 11 मार्च को होगी लॉन्‍च, जानें फीचर्स और संभावित कीमत

हुंडई क्रेटा कार कंपनी की एसयूवी क्रेटा एन लाइन 11 मार्च को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च हो जाएगी। इससे पहले कंपनी ने इस स्पोर्टी लुकिंग कार की सारी खूबियों के बारे में बताया है। लॉन्च होने से पहले हम आपको बता दें हुंडई कंपनी के इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया है।

  • एसयूवी क्रेटा एन लाइन 11 मार्च को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च होगी
  • क्रेटा एन लाइन की कीमत

Hyundai Creta N Line 1709200645834

 

हुंडई कंपनी सोमवार को क्रेटा एन लाइन कार को आधिकारिक तौर से लॉन्‍च कर देगी। कंपनी की ओर से इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। साथ ही एसयूवी की संभावित कीमत क्‍या हो सकती है इसमें किस तरह के इंजन और ट्रांसमिशन को दिया जा सकता है,वहीं इसके इंटीरियर की बात करे तो इस में बैठने पर आपको ऐसी फील आएगी कि आप मिडसाइज सेगमेंट की बाकी कारों के मुकाबले इसे काफी मॉडर्न और स्टाइलिश मानने लगेंगे।

क्रेटा एन लाइन इंटीरियर

सबसे पहले इसके इंटीरियर के बारे में बताएं तो हुंडई क्रेटा एन लाइन में रेड इंसर्ट्स के साथ स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर के साथ ही स्पोर्टी मेटल ऐक्सेलेटर और ब्रेक पेडल्स मिलता है। इसमें सीट और स्टीयरिंग व्हील के साथ ही गियर नॉब पर ‘एन’ बैजिंग मिलती है। इसका केबिन देखकर आपका दिल गदगद हो जाएगा, क्योंकि इसमें ज्यादातर कंट्रोल्स डिजिटल हैं और इसके लिए खास तौर पर बड़ी स्क्रीन दी गई है। परफॉर्मेंस इंस्पायर्ड इस केबिन में कटिंग एज टेक्नॉलजी फीचर्स काफी सारे दिए गए हैं और ग्राहकों की सारी जरूरतों का इसमें ध्यान रखा गया है।

12 44 236913405creta 2

कैसी होगी कार की इंजन

कंपनी की ओर से अभी इंजन की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जिसके साथ 6स्‍पीड मैनुअल और 7स्‍पीड डीसीटी का विकल्‍प मिल सकता है। इस इंजन से एसयूवी को 160 पीएस की पावर और 253 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। साथ ही अलग तरह से सस्‍पेंशन को सेट किया जाएगा और इसका एग्‍जॉस्‍ट भी सामान्‍य क्रेटा के मुकाबले में ज्‍यादा तेज आवाज के साथ आएगा।

Hyundai Creta N Line

कैसी होगी कार की तकनीक

हुंडई की ओर से खास फीचर्स के साथ ही बेहतरीन तकनीक को भी क्रेटा एन लाइन में ऑफर किया जाएगा। इस एसयूवी में कंपनी की ओर से 10.25 इंच का एचडी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 10.25 इंच का डिजिटल क्‍लस्‍टर के साथ कई भाषा का सपोर्ट, कई ड्राइविंग मोड्स, सुरक्षा के लिए लेवल-2 ADAS, ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनिटर को दिया जाएगा। साथ में 70 ब्‍लूलिंक कनेक्‍टिड कार फीचर्स, 148 से ज्‍यादा वीआर वॉयस कमांड, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, 8वे पावर्ड ड्राइवर सीट, जियो सावन, बोस का प्रीमियम साउंड सिस्‍टम, वायरलैस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

क्रेटा एन लाइन की कीमत

कंपनी आधिकारिक तौर पर एसयूवी को 11 मार्च को ही लॉन्‍च करेगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एसयूवी के एन लाइन वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत को 18.50 लाख रुपये के आस पास रखा जा सकता है। फिलहाल डीलरशिप या ऑनलाइन तरीके से एसयूवी को बुक करवाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।