Hyundai Creta 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, जानें कितनी प्रतिशत बढ़ी बिक्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hyundai Creta 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, जानें कितनी प्रतिशत बढ़ी बिक्री

Hyundai Creta की बिक्री ने छुआ 18 हजार यूनिट्स का आंकड़ा

GlxYcuBWsAA6z0z 1

 हुंडई की दमदार SUV क्रेटा मार्च 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन चुकी है।

GTZrbhnWYAAjunp

कंपनी ने दावा करते हुए बताया कि मार्च 2025 में लगभग 18 हजार CRETA कार की यूनिट्स सेल हुई है।

GnX4jIPXcAAQjiD

 बता दें कि सिर्फ मार्च में ही नहीं ब्लकि वर्ष 2024-25 में क्रेटा की 1,94,871 यूनिट्स सेल हुई थी

GnX4kWsXIAALWzY

सबसे ज्यादा क्रेटा का सनरुफ से लैस मॉडल सेल हुआ है।

GlHRtasXsAA57qY 1

बता दें कि क्रेटा के सनरुफ वेरिएंट की कुल बिक्री लगभग 69 प्रतिशत रही है।

GnrOXEWUAAwPAc

वहीं टॉप मॉडल की बिक्री लगभग 24 प्रतिशत रही है।

GgRN6lraYAA4iZb

 EV वर्जन की बात करें तो इस वेरिएंट में भी 71 प्रतिशत की बिक्री हुई है।

FG5L8TrUYAA0U2n

शुरूआती एक्स शोरूम कीमत की  बात करें तो यह 11.11 लाख रुपये से शुरू होती है और अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 20.50 लाख रुपये तक रखी गई है।

GnrOX EWUAAwPAc

CRETA EV वर्जन की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 24.38 लाख रुपये तक रखी गई है।

Gjm pnZa8AA8pRHSarla Aviation जल्द शुरू करेगा Air taxi!, Traffic Jam से मिलेगा समाधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।