हुंडई की दमदार SUV क्रेटा मार्च 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन चुकी है।
कंपनी ने दावा करते हुए बताया कि मार्च 2025 में लगभग 18 हजार CRETA कार की यूनिट्स सेल हुई है।
बता दें कि सिर्फ मार्च में ही नहीं ब्लकि वर्ष 2024-25 में क्रेटा की 1,94,871 यूनिट्स सेल हुई थी
सबसे ज्यादा क्रेटा का सनरुफ से लैस मॉडल सेल हुआ है।
बता दें कि क्रेटा के सनरुफ वेरिएंट की कुल बिक्री लगभग 69 प्रतिशत रही है।
वहीं टॉप मॉडल की बिक्री लगभग 24 प्रतिशत रही है।
EV वर्जन की बात करें तो इस वेरिएंट में भी 71 प्रतिशत की बिक्री हुई है।
शुरूआती एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह 11.11 लाख रुपये से शुरू होती है और अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 20.50 लाख रुपये तक रखी गई है।
CRETA EV वर्जन की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 24.38 लाख रुपये तक रखी गई है।
Sarla Aviation जल्द शुरू करेगा Air taxi!, Traffic Jam से मिलेगा समाधान