Honda Amaze पर मिल रही भारी छूट, और भी गाड़ियां सस्ती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Honda Amaze पर मिल रही भारी छूट, और भी गाड़ियां सस्ती

Maruti Suzuki ने हाल में New Dzire लॉन्च की है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है।

front view 118

इस बीच में Honda ने Dzire की कॉम्पिटीटर Amaze पर भारी डिस्काउंट ऑफर निकाल दिया है।

image

होंडा कार्स इंडिया ने जो ऑफर पेश किया है, उसमें अमेज खरीदने पर लोगों की एक लाख रुपए से ज्यादा सेविंग होगी।

होंडा कार्स ने अपनी अन्य गाड़ी City, City Hybrid और Elevate SUV के लिए भी डिस्काउंट ऑफर पेश किया है।

alabaster silver

Dzire की सीधी राइवल Honda Amaze पर कंपनी पूरे 1.22 लाख रुपए की छूट दे रही है। हाल में हौंडा ने अमेज के फेसलिफ्ट वर्जन की झलक भी दिखाई।

होंडा अमेज के E वैरिएंट पर कंपनी 72,000 रुपए तक तो ऽ वैरिएंट पर 82,000 रुपए तक के बेनेफिट ऑफर दे रही है।

front left side 47

अगर आप होंडा सिटी खरीदने के इच्छुक हैं, तो नवंबर के महीने में इस पर आपकी 1.14 लाख रुपए तक की बचत होगी।

front view 118

इस समय होंडा की इकलौती SUV होंडा एलिवेट मार्केट में है और नवंबर में इस कार पर 75,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

image 1

अगर आप भी कार खरीदने है तो बताई गई साड़ी गाड़ियों पर आपको भारी डीकॉउन्ट मिल सकता है।

image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।