Rolls-Royce कार बनाने में कितना समय लगता है? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rolls-Royce कार बनाने में कितना समय लगता है?

Rolls-Royce कार बनाने में कितना समय लगता है?

pexels lynxexotics 3894079

रोल्स-रॉयस की कारें अपने लग्जरी फीचर के कारण दुनियाभर में फेमस है। भारत में भी इस ब्रांड के कई मॉडल शामिल है

pexels silviu muresan 3004900 13509020

रोल्स-रॉयस फैंटम इस लग्जरी ब्रांड की मोस्ट पॉपुलर कार में से एक है। इस कार की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 10.92 करोड़ रुपये है

pexels skylake 18762833

रोल्स-रॉयस फैंटम के एक मॉडल के बनने में कम से कम छह महीने का समय लग जाता है। ये कार करीब 450 घंटों में बनकर तैयार होती है

pexels maja kos 1139601728 20943735

इस कार का फिनिशिंग वर्क पूरी तरह के हाथ से किया जाता है। इसलिए इस कार को बनने में इतना लंबा समय लगता है

pexels abhishek rana 368444 28374850

रोल्स-रॉयस फैंटम पेट्रोल से चलने वाली कार है। इस कार में 6749 cc का इंजन लगा है

pexels shots by sandhu 61082068 16837565

फैंटम में लगे इंजन से 563bhp की पावर मिलती है और 900Nm का टॉर्क जनरेट होता है

pexels maja kos 1139601728 20943732

रोल्स-रॉयस की ये कार 5.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है

pexels ihor lypnytskyi 117692765 9851112

रोल्स-रॉयस फैंटम का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 7.1 Kmpl है

pexels stephen rupp 515204684 19277717

रोल्स-रॉयस की कारें दुनिया की सबसे महंगी कारों में आती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।