HONDA ने लॉन्च किया Shine 125 बाइक का अपडेटेड वर्जन, कीमत 84 हजार से शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

HONDA ने लॉन्च किया Shine 125 बाइक का अपडेटेड वर्जन, कीमत 84 हजार से शुरू

Shine 125 के नए वर्जन में 6 कलर के विकल्प दिए गए

होंडा कंपनी ने भारतीय बाजार में मौजूद Shine 125 बाइक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। इन नए वर्जन में पहले वाली बाइक के मुताबिक कई नए फीचर शामिल किए गए है। Shine 125 बाइक के अपडेटेड वर्जन में डिजिटल कंट्रोल, बडे टायर, OBD-2B का अनुपालन और 6 आकर्षित कलर के विकल्प दिए गए है। कंपनी ने इस बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 84 हजार 493 रुपये रखी है।

2025 honda shine 125 motorcycle bikeeaab201a4b91facf019881ab7b28f246

Shine 125 बाइक के फीचर

Shine 125 बाइक के अपडेटेड वर्जन में कई नए फीचर दिए गए है लेकिन कंपनी ने इसके डिजाइन में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया है। बाइक में डिजिटल कंट्रोल, माइलेज की जानकारी, इको इंडिकेटर, 90mm का टायर, type-c चार्जिंग पोर्ट और बेहतर लुक के लिए 6 कलर के विकल्प दिए गए है।

Shine 125 बाइक का इंजन और कीमत

Shine 125 बाइक के अपडेटेड वर्जन में 125CC का PGM-FI इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.93 KWH की पावर और 11 NM का टॉर्क जनरेट करता है। Shine 125 बाइक के ड्रम ब्रेक की एक्स शोरूम कीमत 84 हजार 493 रुपये है, वहीं डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 89 हजार 245 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।