HONDA ने भारतीय बाजार में कई दमदार और शानदार गाड़ियां पेश कर रखी है।
HONDA ने CBR 650CC दमदार लॉन्च कर दी है।
HONDA ने CBR 650CC में E-क्लच तकनीक का प्रयोग किया है।
CBR 650CC की एक्स-शोरूम कीमत 9.60 लाख रुपये से शुरू होती है और अधिकतम 10.40 लाख रुपये जाती है।
CBR 650R में फोर-सिलेंडर 650cc इंजन 70 kW की पावर और 63 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दमदार इंजन के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स दिया हुआ है।
CBR 650 दो रंग कैंडी क्रोमोस्फीयर रेड और मैटे गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक में मिलेगी।
CBR 650 में डुअल 310 मिमी फ्रंट डिस्क और 240 मिमी रियर डिस्क दिया गया है।