इस ट्रिक से छिपाए गर्लफ्रेंड से Whatsapp पर प्राइवेट चैट, जाने कैसे ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस ट्रिक से छिपाए गर्लफ्रेंड से Whatsapp पर प्राइवेट चैट, जाने कैसे ?

WhatsApp में यूजर्स के काम के कई फीचर्स दिए गए हैं, आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपनी चैट्स को हाइड कर सकते हैं।

whatsapp app

जिस भी चैट को आप अपनी गर्लफ्रेंड से छिपाना चाहते हैं बस व्हॉट्सऐप खोलने के बाद उस चैट पर लॉन्ग प्रेस करें।

images

लॉन्ग प्रेस करने के बाद थ्री डॉट्स पर टैप करें और यहां आपको Lock Chat पर क्लिक करना होगा।

whatsapp secret chat 1701431838

Lock Chat करने के बाद चैट लिस्ट में आपको सबसे टॉप पर लॉक्ड चैट का फोल्डर दिखने लगेगा आप वहाँ अपनी चाट हाईड कर दें। लेकिन अगर आप चाहें तो इस फोल्डर को भी चैट लिस्ट से गायब कर सकते हैं

navbharat times

चैट लिस्ट से फोल्डर गायब करने के लिए आपको लॉक्ड चैट का फोल्डर ओपन करना होगा और राइट साइड में दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा, फिर सेटिंग्स में हाइड वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा।

1200

हाइड वाले ऑप्शन पर टैप करने से फोल्डर गायब हो जाएगा, और हाइड के नीचे दिख रहे सीक्रेट कोड का इस्तेमाल कर के लॉक्ड चैट फोल्डर के लिए अलग से एक सीक्रेट कोड बना सकते है जिससे कि कोई भी इस फोल्डर को खोल नहीं पाएगा।

114341434

आप इस ट्रिक से असांसि से अपनी प्राइवेट बातें किसी से भी छुपा सकते है।

images

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।