Hero MotoCorp की बिक्री में 18.12% की सालाना बढ़ोतरी, स्प्लेंडर और HF डीलक्स की मांग में उछाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hero MotoCorp की बिक्री में 18.12% की सालाना बढ़ोतरी, स्प्लेंडर और HF डीलक्स की मांग में उछाल

त्योहारी सीजन में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में जबरदस्त इजाफा, अक्टूबर 2024 में 6.79 लाख यूनिट बिकीं

Hero MotoCorp Sales : हीरो मोटोकॉर्प की 100cc और 125cc मॉडल की मोटरसाइकल बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते कुछ महीनों में बाइक और स्कूटर की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। और इसमें देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बीते सितंबर में 6.16 लाख टू-व्हीलर बेचे। हीरो मोटोकॉर्प के मोटरसाइकल और स्कूटर की बिक्री में सालाना रूप से करीब 18.12% फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स के साथ ही करिज्मा 210 और इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा की बिक्री में सालाना रूप से अच्छी-खासी बढ़ोतरी दिखी है।

सालाना रूप से 17.58 फीसदी की बढ़ोतरी

हीरो मोटोकॉर्प की सबसे पॉपुलर बाइक स्प्लेडर के 3 मॉडल भारत में बिकते हैं, जो कि स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर और स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक हैं। इन तीनों ही मॉडल की बीते सितंबर में 3,75,886 यूनिट बिकी और यह सालाना रूप से 17.58 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। हीरो स्प्लेंडर प्लस की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 76,306 रुपये है।

hero motocorp splendor6594ef508d3db

सालाना और मासिक बिक्री

त्योहारी सीजन के दौरान मांग के चलते हीरो की गाड़ियों की बिक्री अक्टूबर 2024 में बढ़कर 6,79,091 यूनिट हो गई, जो अक्टूबर 2023 में बिक्री से 18.12% की बढ़ोतरी है। वहीं, मासिक आधार पर हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 6.60% की बढ़ोतरी हुई है। स्कूटर की बिक्री में अक्टूबर 2023 में बेची गई 45,589 यूनिट की तुलना में पिछले महीने की तुलना में 5.01% की सालाना गिरावट देखने के लिए मिली है। जबकि सितंबर में मासिक आधार पर 9.57% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली थी। अक्टूबर 2024 में घरेलू बिक्री 17.44% सालाना और 6.60% मासिक बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है।

अब तक की सेल

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी वर्ष-दर-वर्ष बिक्री में भी 11.66% बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। FY25 अवधि में बिक्री बढ़कर कुल 37,33,931 यूनिट हो गई है, जो FY24 की 33,44,030 इकाई बिक्री की तुलना में 3,89,901 यूनिट में बढ़ोतरी हुई है। स्कूटरों की बिक्री में 1.61% की गिरावट आई और वित्त वर्ष 25 में इनकी 2,41,054 इकाई की बिक्री हुई। कुल बिक्री में बाइक और स्कूटरों की हिस्सेदारी 93.54% और 6.46% है। वहीं, घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों ही क्रमश: 11.02% और 31.81% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है।

जल्द ही लॉन्च होगी 4 नई गाड़ियां

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में आने वाले महीनों में बिक्री देखने के लिए मिल सकती है। दरअसल कंपनी जल्द ही 4 नई गाड़ियों को लॉन्च करने जा रही है। इन बाइकों अगले सप्ताह से शुरू होने वाले EICMA शो में दिखाया जाएगा। इन गाड़ियों में नई करिज्मा XMR 250, एक्सट्रीम 250R, एक्सपल्स 210 के साथ-साथ विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट भी शामिल है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।