हीरो मोटोकॉर्प की बाइक बिक्री में 18.12% की बढ़ोतरी, स्प्लेंडर सबसे आगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हीरो मोटोकॉर्प की बाइक बिक्री में 18.12% की बढ़ोतरी, स्प्लेंडर सबसे आगे

hero

हीरो मोटोकॉर्प की 100cc और 125cc मॉडल की मोटरसाइकल बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है

02 01 2023 hero sales report 23280433

देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बीते सितंबर में 6.16 लाख टू-व्हीलर बेचे।

2021 Hero Maestro Edge 125

हीरो मोटोकॉर्प के मोटरसाइकल और स्कूटर की बिक्री में सालाना रूप से करीब 18.12% फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

Hero Splendor BS6 Sales small

कंपनी के स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स के साथ ही करिज्मा 210 और इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा की बिक्री में सालाना रूप से अच्छी-खासी बढ़ोतरी दिखी है।

Hero Splendor Plus Xtec

हीरो मोटोकॉर्प की सबसे पॉपुलर बाइक स्प्लेडर के 3 मॉडल भारत में बिकते हैं, जो कि स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर और स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक हैं।

Hero Splendor Plus Matt Shield Gold Finance Plan

इन तीनों ही मॉडल की बीते सितंबर में 3,75,886 यूनिट बिकी और यह सालाना रूप से 17.58 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। हीरो स्प्लेंडर प्लस की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 76,306 रुपये है।

64bfb1fe82bed

स्कूटरों की बिक्री में 1.61% की गिरावट आई और वित्त वर्ष 25 में इनकी 2,41,054 इकाई की बिक्री हुई। वहीं, पिछले साल इसी महीने 2,45,001 इकाई की बिक्री हुई थी।

घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों ही क्रमश: 11.02% और 31.81% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है।

हीरो मोटोकॉर्प कंपनी जल्द ही 4 नई गाड़ियों को लॉन्च करने जा रही है। इन बाइको अगले सप्ताह से शुरू होने वाले EICMA शो में दिखाया जाएगा।

hero karizma 250 right front three quarter1

इन गाड़ियों में नई करिज्मा XMR 250, एक्सट्रीम 250R, एक्सपल्स 210 के साथ-साथ विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।