सालाना 2042 करोड़ रुपये Donate कर HCL Tech के फाउंडर Shiv Nadar बने बड़े दानवीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सालाना 2042 करोड़ रुपये Donate कर HCL Tech के फाउंडर Shiv Nadar बने बड़े दानवीर

shiv 1
पैसों के पीछे आज सारा जमाना है लेकिन भारत में एक ऐसे भी दानवीर है जो हर दिन 5 करोड़ से अधिक रुपये दान करते हैं।
shiv 7
एडलगीव हुरून इंडिया परोपकार सूची 2023 में ये खिताब एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और चेयरमैन शिव नादर को मिला हैं।
shiv 2
नाडर भारत के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं लेकिन दान देने में वह पहले नंबर पर हैं।
shiv 8
बता दें, सालाना 2042 करोड़ रुपये दान कर वह सबसे बड़े दानवीर बन गए हैं।
shiv 9
ऐसे में हिसाब लगाए तो ये रोज का 5.6 करोड़ रुपये के करीब होगा। यानी वह रोज लगभग 5 करोड़ रुपये दान कर रहे हैं।
shiv 5
बता दें, शिव नादर अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा शिव नदार फाउंडेशन को दे देते हैं।
shiv 6
ये फाउंडेशन शिक्षा, हेल्थ और समाजिक क्षेत्रों में जागरुकता बढ़ाने के लिए खर्च करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।