Google Pay Shortcut Payment: इन Tricks की मदद से फटाफट करें पेमेंट- Google Pay Shortcut Payment
Girl in a jacket

Google pay Shortcut Payment: इन Tricks की मदद से फटाफट करें पेमेंट

कुछ ही सालों में UPI और ऑनलाइन पेमेंट लोगों के लिए बहुत ही आम बात हो गई है और कंपनियां अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट पेश करती रहती है। इसी सिससिले को जारी रखते हुए गूगल का पेमेंट ऐप अपने कस्टमर्स के लिए नया फीचर ला रहा है। इसकी मदद से आप आसानी से फोन के होम स्क्रिन पर शॉटकर्ट जोड़कर तुरंत पेमेंट कर सकते हैं।

पेमेंट का Shortcut तरीका

Untitled 2023 10 19T133250.175

आमतौर पर आप इन पेमेंट को करने के लिए सबसे पहले ऐप में जाते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार नंबर या QR कोड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। मगर इस प्रक्रिया में आपको कुछ मिनटों का समय लगता है। ऐसे में अगर हम कहें कि आप कुछ ही सेकेंड्स में बिना ऐप खोलें आसानी से GPay से पेमेंट कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

स्कैन QR Code शॉर्टकट

Google pay 1697699618520 1697699619173

अपना समय बचाने के लिए, बिना ऐप को खोलें आसान पेमेंट करने के लिए बस अपने स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर स्कैन ऐनी क्यूआर कोड शॉर्टकट को जोड़कर पेमेंट कर सकते हैं।
इससे आपको वन-क्लिक यूपीआई पेमेंट की सुविधा मिलती है।

ऐसे एड करें QR Code शॉर्टकट

033DFFpxYgp9h1MMyXjtkqw 20.v1611935405

 

  • सबसे पहले आफको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका Gpay ऐप अपडेटेड हो।
  • इसके बाद आप इसके आइकन को देर तक दबाए रखें।
  • अब स्मार्टफोन पर QR कोड स्कैनर शॉर्टकट बनाने के लिए GPay पर ‘स्कैन ऐनी क्यूआर कोड’ विकल्प को देर तक दबाएं।
  • इसके बाद कैमरा खुलता है और क्यूआर कोड स्कैन करता है।
  • यह आपको थर्ड पार्टी सपोर्ट वाले यूपीआई क्यूआर कोड पर भुगतान करने में सक्षम बनाता है।
  • अब अपने GPay अकाउंट में ऊपरी दाएं कोने में स्थित QR कोड लोगो पर क्लिक करें।
  • जिससे आपके GPay खाते से जुड़ा पर्सनल QR कोड से खुल जाएगा।

यह लोग कर सकते हैं इस्तेमाल

google pay new logo 1604560912

ये नई सुविधा उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है, जो दिन भर में 5 से अधिक यूपीआई पेमेंट करते हैं। इससे आपके समय की बचत होती है और आसानी से पेमेंट हो जाती है। ये प्रक्रिया सुरक्षित है, क्योंकि इसके लिए आपको पिन कोड का इस्तेमाल करना होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों लिके ए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।