Google Maps Metro Ticketछ अब Google Maps पर आसानी से बुक होगी मेट्रो टिकट
Girl in a jacket

अब Google Maps पर आसानी से बुक होगी मेट्रो टिकट

Google Maps Metro Ticket

Google Maps Metro Ticket: गूगल मैप्स के AI फीचर्स से भारतीयों को काफी राहत मिलने वाली है। AI के जरिए आपको पता चल जाएगा कि रोड की चौड़ाई कितनी है। इसके अलावा जल्द ही गूगल मैप्स ऐप से ही और मेट्रो का टिकट बुक करने की सुविधा मिल सकती है। आइए इस अपडेट नजर डालते हैं।

Google Maps से बुक करें मेट्रो टिकट

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google Maps, गूगल की एक जरूरी सुविधा है, जो किसी जगह की लोकेशन की जानकारी देने, नेविगेशन चेक करने और किसी नई लोकेशन को खोजने में मददगार होती है। गूगल मैप्स ड्राइविंग करने वाले लोगों के लिए एक अहम टूल है क्योंकि इसकी मदद से नेविगेशन बहुत आसान हो जाता है।

ev2

Google Maps ने पेश किए नए फीचर्स

  • Google Maps अपने मोबाइल ऐप में कई नई सुविधाएं लेकर आया है, जो यूजर्स की लाइफ को आसान बना देंगी
  • इन नई सुविधाओं में फ्लाईओवर की जानकारी, छोटी सड़कों पर नेविगेट करने में मदद और EV चालकों को पास के चार्जिंग स्टेशन का पता लगाने में मदद मिलेगी।
  • इसके साथ ही यूजर्स Google Maps ऐप से मेट्रो टिकट भी बुक कर सकेंगे और ऐप पर सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्ट कर सकेंगे।

ev3

फ्लाईओवर कॉलआउट फीचर

  • अगर आप गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये आपको ड्राइविंग के दौरान प्लाईओवर के लिए तैयार होने में मदद करता है।
  • इसके लिए Maps को एक नई फ्लाईओवर कॉलआउट सुविधा के साथ अपडेट किया गया है। कंपनी का कहना है।
  • ये सुविधा तब ज्यादा कारगर साबित होगी जब नए क्षेत्र में ड्राइविंग करते समय आप फ्लाईओवर लेने या नीचे की सड़क का उपयोग करेंगे।
  • इन फीचर्स इस हफ्ते में एंड्रॉइड स्मार्टफोन या एंड्रॉइड ऑटो यूनिट वाले यूजर्स को दिखाई देगा। इसे भारत के 40 शहरों में शुरू से ही उपलब्ध होगा।
  • दोपहिया और चार पहिया दोनों ही नेविगेशन रूट इन कॉलआउट को दिखाएंगे।

ev4

छोटी सड़कों पर आसानी से होगा नेविगेशन

  • Google एक नया AI- नेविगेशन फीचर पेश कर रहा है, जो छोटी सड़कों की चौड़ाई का अनुमान लगाएगा, इससे चार पहिया वाहनों को नेविगेशन के समय आसानी होगी।
  • कंपनी ने एक AI मॉडल विकसित किया है, जो संकरी सड़कों की पहचान करने के लिए सैटेलाइट इमेजरी का उपयोग करता है।
  • इसके अलावा यह इसके लिए सड़कों की जानकारी, इमारतों के बीच ज्ञात दूरी, फुटपाथ और स्ट्रीट व्यू डेटा का भी उपयोग करता है।
  • ये सुविधा बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, कोयंबटूर, हैदराबाद, इंदौर और गुवाहाटी में Android यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

मेट्रो टिकट बुकिंग

गूगल मैप्स ने यूजर्स को एक खास अपडेट दिया है। इसकी मदद से अब आप गूगल मैप्स पर मेट्रो टिकट बुक कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने ONDC और नम्मा यात्री के साथ साझेदारी की है। इसकी मदद से यूजर कोच्चि और चेन्नई में मेट्रो लाइनों पर यात्रा करते समय टिकट बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।