Google AI Magic Editor : एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल का तोहफा, ये नया फीचर करेगा जादू
Girl in a jacket

Google AI Magic Editor : एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल का तोहफा, ये नया फीचर करेगा जादू

Google AI Magic Editor

Google AI Magic Editor : एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गुगल एक शानदार फीचर लेके आई है। यह नया फीचर पिछले साल Pixel 8 Series के साथ पेश किया गया था। गूगल ने शुरुआत में इसे Pixel 8 लाइनअप के लिए एक्सक्लूसिव रखा गया था। लेकिन, अब इसे बाकी सभी फोन्स के लिए भी जारी किया जा रहा है। गूगल इस फीचर (Google AI Magic Editor) को फ्री में ऑफर कर रही है।

Highlights

  • एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा फायदा
  • ये एक्सक्लूसिव फीचर कर सकेंगे एक्सेस
  • Google के AI मैजिक एडिटर करेगा कमाल

फ्री में कर सकते है एडिट

Google AI Magic Editor
Google AI Magic Editor

Google ने इस मैजिक एडिटर फीचर (Google AI Magic Editor) को शुरुआत में इसे Pixel 8 लाइनअप के लिए एक्सक्लूसिव रखा गया था। लेकिन अब इसे बाकी फोन्स के लिए भी जारी किया जा रहा है। अब कंपनी इस मैजिक एडिटर और एडिटिंग फीचर को और भी एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए गूगल फोटोज ऐप के जरिए फ्री में ऑफर कर रही है।

इतने फोटोज की होगी लिमिट

Google AI Magic Editor
Google AI Magic Editor

अगर आप गूगल पिक्सल या सैमसंग फोन यूजर हैं तो आपको लेटेस्ट वर्जन 6.85 में अपडेट करने के बाद गूगल फोटोज ऐप में मैजिक एडिटर फीचर (Google AI Magic Editor) दिखाई देगा। गूगल पिक्सल फोन्स में मैजिक एडिटर फ्री में उपलब्ध होगा। यहां अनलिमिटेड फोटोज को आप एडिट और सेव कर सकेंगे। हालांकि, सैंमसंग और बाकी कंपनियों के लिए हर महीने केवल 10 फोटोज की लिमिट होगी। इसके बाद मैजिक एडिटर फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल वन प्रीमियम प्लान खरीदना होगा।

फोटोज में लगेगा चार चाँद

मैजिक एडिटर फीचर के जरिए आप किसी इमेज में एक पोर्शन को रिमूव, मूव या रीसाइज कर सकते हैं। मान लिजिए कि आप किसी फोटो में किसी अनअट्रैक्टिव ऑब्जेक्ट को डिलीट कर सकते हैं। किसी इंसान की पोजिशन को बदल सकते हैं या किसी ऑब्जेक्ट को (Google AI Magic Editor) डाउनसाइज कर सकते हैं। यहं ऑब्जेक्ट को एडिट करने के लिए आप इसे टैप, सर्किल या ब्रेश कर के जरिए सेलेक्ट कर सकते हैं।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।