Google ने 5 अरब डालर देकर, गोपनीयता मामले को निपटाने पर जताई सहमती- Google $5 Billion Settlement
Girl in a jacket

Google ने 5 अरब डालर देकर, गोपनीयता मामले को निपटाने पर जताई सहमती

Google $5 Billion Settlement: Google का इस्तेमाल हम सभी करते हैं, ये यूजर्स के डाटा की सुरक्षा का दावा भी करता है लेकिन Google पर 2020 में मामला में दायर किया गया था। आरोप है कि गूगल क्रोम ब्राउजर में Incognito Mode (प्राइवेट मोड) का इस्तेमाल करने वालों पर भी नजर रख रहा है। अब कम्पनी गोपनीयता मामले को 5 बिलियन डॉलर में निपटाने पर सहमत हो गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

google to open new office in pune later in 2022

गूगल पांच अरब डालर के गोपनीयता मामले को सुलझाने पर सहमत हो गया है। इसमें आरोप लगाया गया था कि गूगल क्रोम ब्राउजर में Incognito Mode (प्राइवेट मोड) का इस्तेमाल करने वालों की भी निगरानी करता है।

g force livens up office real estate market in india

वह इसमें उनके इंटरनेट प्रयोग को ट्रैक करता है। यह मामला वर्ष 2020 में दायर किया गया था। इसमें वादी ने आरोप लगाया था कि गूगल यह विश्वास दिलाकर कि प्राइवेट मोड में वह इंटरनेट प्रयोग की निगरानी नहीं करता, उपभोक्ताओं को बड़गला रहा है।

98518615

इसमें कहा गया था कि गूगल की विज्ञापन सहित अन्य तकनीक उपभोक्ताओं की ओर से प्राइवेट मोड के प्रयोग के बावजूद वेबसाइट विजिट और उसकी अन्य हरकतों पर नजर रखती है।

shutterstock 552493561 325043

गौरतलब है कि मामले को सुलझाने पर गुरुवार को सहमति बनी है। लेकिन इसे संघीय जज की ओर से अनुमति जरूरी है। हालांकि, इसमें क्या सहमति बनी है इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। गूगल की ओर से इस मामले में अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है।`

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।