Ghibli Image: घिबली के दीवानों को करना पड़ेगा लंबा इंतजार, रोज 3 इमेज बनाने की मिलेगी अनुमति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ghibli Image: घिबली के दीवानों को करना पड़ेगा लंबा इंतजार, रोज 3 इमेज बनाने की मिलेगी अनुमति

घिबली प्रशंसकों को रोजाना केवल 3 इमेज बनाने की अनुमति

WhatsApp Image 2025 04 01 at 8.42.18 AM

घिबली स्टाइल का दुनिया भर में क्रेज काफी बढ़ गया है। लाखों की संख्या में लोग ChatGPT का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीर को स्टूडियो घिबली शैली के एनिमेटेड अवतार में बना रहे हैं

WhatsApp Image 2025 04 01 at 10.08.38 AM

लाखों यूजर्स के एक साथ ChatGPT का इस्तेमाल करने के कारण कई बार चैटजीपीटी का सर्वर डाउन हो गया, वहीं Open AI का आउटेज को लेकर कहना है कि सर्वर अब सही से काम कर रहा है

WhatsApp Image 2025 04 01 at 8.42.17 AMTools for Ghibli Style Art: सिर्फ ChatGPT ही नहीं इन टूल्स से भी बना सकते हैं जिबली स्टाइल फोटोWhatsApp Image 2025 04 01 at 9.45.59 AM

स्टूडियो घिबली इमेज जनरेशन फीचर का इस्तेमाल पेड यूजर्स के अलावा अब फ्री यूजर्स भी कर रहे हैं

WhatsApp Image 2025 04 01 at 9.45.47 AM

लेकिन अब फ्री यूजर्स को प्रति दिन 3 इमेज बनाने की अनुमति मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि चैटजीपीटी रविवार को दुनिया भर में आउटेज हो गया

WhatsApp Image 2025 04 01 at 8.42.18 AM 3

कई यूजर्स चैटजीपीटी एक्सेस करने में काफी परेशानी हुई। वहीं इसके डाउन होने के पीछे का कारण घिबली को बताया जा रहा है

WhatsApp Image 2025 04 01 at 8.42.17 AM 3

घिबली के कारण चैटजीपीटी के सर्वर अत्यधिक व्यस्त हो गए थे। जिसके कारण इंटरनेट मीडिया पर यूजर्स की शिकायतें आने लगीं

WhatsApp Image 2025 04 01 at 8.57.43 AM

जो शिकायतें दर्ज हुई है उनमें से लगभग 59 प्रतिशत शिकायतें चैटजीपीटी से जुड़ी थीं। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार 229 यूजर्स ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई थी

WhatsApp Image 2025 04 01 at 8.42.16 AM 3

ओपनएआई के सीईओ सैम आल्टमैन का कहना है कि चैटजीपीटी के अधिक इस्तेमाल की वजह से उनके जीपीयू पर दबाव बढ़ रहा है।

WhatsApp Image 2025 04 01 at 8.42.16 AM

जिसकी वजह से अब चैटजीपीटी के फ्री यूजर्स को जल्द ही प्रति दिन तीन इमेज बनाने की अनुमति मिलेगी

WhatsApp Image 2025 04 01 at 8.42.18 AM 1Ghibli Image: लोगों के सिर पर चढ़ा घिबली का बुखार, हर घंटे 10 लाख यूजर्स कर रहे ChatGPT का इस्तेमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।