Geyser Service: गीजर की सर्विस करवाते समय इन बातों का रखना होगा खास खयाल
Girl in a jacket

गीजर की सर्विस करवाते समय इन बातों का रखना होगा खास खयाल

Geyser Service

Geyser Service: जैसे-जैसे ठंड का मौसम करीब आता है, पुराने गीजर की सर्विस करवाना बहुत जरूरी हो जाता है ताकि वह सही तरीके से काम करे और ठंड के दौरान बिना किसी समस्या के गर्म पानी दे सके। ऐसे में गीजर की सर्विस करवाना और कुछ एहतियात बरतना जरूरी है।

आने वाली है सर्दी, करा लें गीजर सर्विस

सर्दियों के मौसम में गीजर या वॉटर हीटर घरों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि हीटर अच्छे से चलें और लंबे समय तक आपका साथ निभाएं तो उसके लिए आपको इनकी नियमित रूप से सर्विस करवाने की जरूरत है। यूजर्स की सिक्य्योरिटी के अलावा, स्केलिंग को रोकने के लिए गीजर की भी नियमित रूप से सर्विसिंग की जरूरत होती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि यूजर्स को अपने गीजर की नियमित रूप से सर्विस क्यों करनी चाहिए।

servis2

गीजर की सफाई

गीजर में समय के साथ पानी में मौजूद खनिजों की वजह से स्केलिंग जमा हो जाती है, जो हीटिंग एफिशिएंसी को कम कर सकती है। सर्विस के दौरान टैंक की अच्छी तरह सफाई करवाएं ताकि स्केलिंग हट जाए और हीटिंग एलिमेंट्स को नुकसान न पहुंचे। ध्यान रखें समय-समय पर स्केलिंग हटाने से गीजर की परफॉर्मेंस बढ़ती है और बिजली की खपत भी कम होती है।

servis3

हीटिंग एलिमेंट की जांच

गीजर का हीटिंग एलिमेंट उसका सबसे खास हिस्सा होता है। सर्विस करवाते वक्त यह जांच करवाना जरूरी है कि हीटिंग एलिमेंट सही से काम कर रहा है या नहीं। अगर एलिमेंट में कोई दिक्कत है, तो उसे बदलवा लें ताकि गीजर सही से पानी गर्म कर सके। ध्यान रखें खराब हीटिंग एलिमेंट के कारण गीजर पानी गर्म करने में अधिक समय लेता है और बिजली की खपत भी बढ़ जाती है।

servis4

सेफ्टी वॉल्व और पाइप की जांच

गीजर में सेफ्टी वॉल्व और पाइप की कंडीशन भी जरूरी होती है। सेफ्टी वॉल्व ये तय करता है कि गीजर में प्रेशर सही रहे और कोई हादसा न हो। अगर वॉल्व या पाइप में कोई लीकेज या जंग लग गई हो, तो उसे तुरंत बदलवाएं। ध्यान रखें पाइप्स और वॉल्व का सही तरीके से काम करना गीजर की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।

servis5

थर्मोस्टेट की जांच

गीजर का थर्मोस्टेट पानी को सही टेम्प्रेचर तक गर्म करने के लिए जिम्मेदार होता है। अगर थर्मोस्टेट सही तरीके से काम नहीं कर रहा है, तो गीजर या तो ज्यादा गर्म पानी देगा या फिर पानी पर्याप्त गर्म नहीं होगा। थर्मोस्टेट की जांच करवाएं और अगर कोई गड़बड़ी हो, तो उसे ठीक करवाएं ताकि बिजली की बचत हो और पानी सही तापमान पर गर्म हो सके।

servis6

पावर कनेक्शन और वायरिंग की जांच

गीजर की पावर सप्लाई और वायरिंग की भी जांच कराना जरूरी है। अगर कहीं शॉर्ट सर्किट या ढीला कनेक्शन हो, तो इससे गीजर खराब हो सकता है या हादसा हो सकता है। सर्विस के दौरान वायरिंग और प्लग की जांच करवाएं। याद रहे कि पावर कनेक्शन की सेफ्टी चेक करना किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए जरूरी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।