15 मई से AUDI की कार 2% होगी महंगी, जानें कारण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

15 मई से AUDI की कार 2% होगी महंगी, जानें कारण

AUDI की कीमतों में 2% की बढ़ोतरी, बिक्री में भी उछाल

GpDM9ZVXsAEFqbu

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी AUDI इंडिया ने भारतीय बाजार में कई लग्जरी गाड़ी पेश की है।

GpeOHZtXwAAwUK9

ऑडी इंडिया ने सभी कारों की कीमत 2% तक बढ़ा दी है।

Gp90yrYWkAEdQkR

एक्सचेंज रेट में बदलाव और लागत में बढ़ोतरी के कारण कीमत बढ़ाई गई है।

EKU3D3cXkAUb3rD

15 मई से सभी मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत 2 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।

Go WSlnXAAAbPUX 1

AUDI ने 2025 की पहली तिमाही में 1,223 यूनिट्स सेल की है।

GpaUwEXUAEbcOr

पिछले साल के मुकाबले 17% की बढ़त वृद्धि दर्ज की गई है।

GQ2ovFKWkAAtdWd

ऑडी क्यू7 और क्यू8 जैसे मॉडल्स की मांग बढ़ने के कारण बिक्री में बढ़त हुई।

GQ2ovFMXQAAnP6h

2024 में इसमें सालाना आधार पर 32 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

GnDZCRVXIAAJyCEभारतीय बाजार में POCO F7 होगा लॉन्च, जानें खासियतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।