Android Phone को फैक्ट्री रिसेट करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स- Android Phone Tips
Girl in a jacket

Android phone को फैक्ट्री रिसेट करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Android phone Tips: आज के समय में ज्यादातर लोग एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप डिवाइस या सॉफ्टवेयर को लेकर किसी तरह की परेशानी झेल रहे हैं तो फैक्ट्री रिसेट के ऑप्शन को रिसेट कर सकते हैं। हालांकि फोन को फैक्ट्री रिसेट करने से पहले जरूरी है कि आप अपने डेटा का बैकअप रख लें और कुछ अन्य जरूरी बातों का ध्यान भी रखें। आइए फैक्ट्री रिसेट से जुड़ी जरूरी टिप्स को जान लेते हैं।

फैक्ट्री रिसेट कब किया जाता है फोन

Android phone

  • फोन को फैक्ट्री रिसेट करने की कई वजहें हो सकती हैं, जिनमें से ये कुछ खास हैं-
  • फोन को दोबारा बेचन के लिए डिवाइस फैक्ट्री रिसेट किया जाता है।
  • फोन में दोबारा सेटअप करने के लिए फैक्ट्री रिसेट किया जाता है।
  • फोन में सॉफ्टवेयर से जुड़ी परेशानी आने पर फैक्ट्री रिसेट ऑप्शन काम आता है।
  • सेटिंग के जरिए Android phone ऐसे करें फैक्ट्री रिसेट
  • इसके अलावा, डिवाइस को लेकर इस सेटिंग से पहले फोन की बैटरी को लो न रखें।
  • सबसे पहले सेटिंग ऐप ओपन करना होगा।
  • अब System ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • स्क्रॉल डाउन कर Reset ऑप्शन पर आना होगा।
  • अब इस ऑप्शन पर टैप कर Erase all data” या “Factory reset” में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • फोन में सिक्योरिटी के लिए पिन एंटर करना होगा।
  • एक्शन को कन्फर्म कर रिसेट प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।

Recovery Mode के जरिए Android phone ऐसे करें फैक्ट्री रिसेट

Android phone 3

  • किसी सॉफ्टवेयर इशू की वजह से सेटिंग एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो रिकवरी मोड के जरिए फोन फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं-
  • सबसे पहले फोन पावर ऑफ करना होगा।
  • रिकवरी मोड के लिए पावर और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ प्रेस कर होल्ड करना होगा।
  • वॉल्यूम बटन के साथ लैंग्वेज सेलेक्ट करनी होगी। पावर बटन से कन्फर्म करना होगा।
  • Wipe data ऑप्शन खोज कर Format data को सेलेक्ट करना होगा।
  • वेरिफिकेशन कोड एंटर कर फोर्मेट डेटा एक्शन को कन्फर्म करना होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।