Holi के बाद गाड़ियों की सीट साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Holi के बाद गाड़ियों की सीट साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

गाड़ियों की सीट से होली का रंग हटाने के सरल उपाय

carandbikewashingbesttipsforholi17111929859481711193074462

होली के जश्न के बाद कपड़े और गाड़ियों की साफ-सफाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

car wash1526966471

होली खेलने के बाद कई लोग अपनी गाड़ी से ही या पैसेंजर गाड़ी से ही सफर करते है इस दौरान गाड़ियों की सीट भी गंदी हो जाती है।

images 88

ऐसे में गाड़ियों की साफ-सफाई और  सीट साफ करने एक बड़ी चुनौती बन जाती है।

16012025 car1123867868

गाड़ियों में पहले से ही सावधानी बरती जाए तो सीट ज्यादा गंदी नहीं होगी। 

new project 181741936057

ध्यान रखना चाहिए की कपड़े गीले कपड़े पहनकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए या बैठना नहीं चाहिए। 

tips for car in holi1489389262 1

गाड़ी के केबिन में  सभी सामान को अखबार या किसी कागज से ढ़क लेना चाहिए

punjabkesari2025 03

होली का कलर लग जाता है तो कलर को तुरंत साफ कर देना चाहिए क्योंकि कलर सूखने के बाद साफ करने पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

118971090

 होली के कलर को साफ करने के लिए पहले पानी से साफ करें। अगर पानी से भी साफ नहीं होता है तो सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए।

new project 141741935798

हल्के रंग को साफ करने के लिए सर्फ या शैंपू से भी कलर को साफ किया जा सकता है।

GmDaREWaEAAEdK1Apple ने पेश किया नया Surveyor App, Map डेटा एकत्र करने में करेगा मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।