BYD ATTO 3 और SEAL का EV वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च, जानें रेंज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BYD ATTO 3 और SEAL का EV वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च, जानें रेंज

भारतीय बाजार में BYD की दो नई EV कारें, बुकिंग शुरू

GSHlFMJWQAArpQi

 BYD ने भारतीय बाजार में दो नई EV कार लॉन्च कर दी है।

GlwZ8PZXYAAIWMR

पहली EV SUV BYD ATTO 3 और दूसरी BYD SEAL का EV वर्जन भारतीय बाजार में उतार दिया है।

GkTR NWbUAEtdSW

दोनों गाड़ियों में बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस, अपग्रेडेड बैटरी और कई नए फीचर दिए गए है।

Gk0XGscWEAE emI

BYD ATTO 3 पहले से ही भारतीय बाजार में मौजूद है और अब तक इस गाड़ी की 3100 यूनिट्स सेल की गई है।

Ghp8XMzagAEU8dp

इस कार में दो बैटरी विकल्प दिए गए है। पहला 60.48KWH की बैटरी और दूसरा 49.92 KWH की बैटरी दी गई है।

Ghp8W8yaYAANLYF 1

कंपनी का दावा है कि यह 49.92 KWH की बैटरी में 468KM की रेंज औऱ 60.48KWH की बैटरी में 521 KM की रेंज देने में सक्षम है।

Ghp8WFHawAAGw4J

 वहीं कीमत की बात करें तो अभी आधिकारिक कीमत की घोषणा नहीं की गई है। कंपनी ने सिर्फ 1,25,000 लाख रुपये में BYD ATTO 3 की बुकिंग शुरू कर दी है।

GSHlFMEXQAAkQ5F

अब नए वर्जन में पावर शनशेड, कैनोपी इंटीरियर, हल्के वजन में LFP बैटरी, वायरलैस APPLE कार प्ले, इनफोटेनमेंट टचस्क्रीन जैसे नए फीचर शामिल किए गए है।

Gl0gpXyXcAAr33QVivo T4x 5G की Sale Flipkart पर शुरू, मिलेंगे आकर्षक ऑफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।