मार्केट में आया आपके इशारों पर नाचने वाला Robot - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मार्केट में आया आपके इशारों पर नाचने वाला Robot

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने इंसानों जैसा एक नया रोबोट बनाया है

1ed226c495ab9c05a523c7bc50747977

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने इंसानों जैसा एक नया रोबोट बनाया है

ed228ef8c7de8e16b3a73e97dbb4786e

2 अक्टूबर को यह ऑपटिमस जनरेशन-2 रोबोट कैलिफोर्निया में लॉन्च किया गया 

42195dc210f109275be383a1041b96cb

यह सेकेंड जेनरेशन ह्यूमनॉइड रोबोट कई नए काम कर सकता है 

68d4e80091f3c62d9c4dde38100b14c4

मस्क के अनुसार, यह रोबोट कुत्तों को सैर करा सकता है, घास काट सकता है, बच्चों की देखभाल कर सकता है और ड्रिंक सर्व कर सकता है 

c327669b33220baef41fa715b0ad9c33

लाइव डेमो के दौरान, सिर पर हैट पहने रोबोट ने काउंटर पर लोगों को ड्रिंक सर्व किया

8be596a1e57c4032b791e7aca84dde01

यह रोबोट इंसानों की तरह बातचीत भी कर सकता है

6043d98738f3ec8c5daefcfd18c00f26

मस्क ने बताया कि इस रोबोट की कीमत $20,000 से $30,000 (लगभग 16 लाख से 25 लाख रुपये) होगी

cac9cbd10ca3fe7140f15a01204612fb

नए वर्जन में रोबोट अब तेज चल सकता है और इसमें उंगलियों पर सेंसर लगे हैं, जिससे यह चीजों को छूकर महसूस कर सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।