इन तरीकों से आसानी से खाली करें G-Mail स्टोरेज, नहीं आएगी कोई दिक्कत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन तरीकों से आसानी से खाली करें G-Mail स्टोरेज, नहीं आएगी कोई दिक्कत

गूगल आपको ई-मेल के लिए 15GB का स्टोरेज देता है, जोकि आसानी सी भर जाता है।

gmail id

ऐसे में आज हम आपको जीमेल की स्टोरेज खाली करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।

Gmail Account

जिससे न केवल आपका ई-मेल खाली होगा बल्कि आपको इससे काम में भी मदद मिलेगी।

17 11 2024 gmail shut down 23832691

सबसे पहले तो मेल खाली करने के लिए आप ई-मेल के सर्च बार में जाकर 5MB से ज्यादा स्टोरेज वाला मेल हटा दें अगर वह बहुत जरूरी न हो तो।

gmail user image komando 1611559949

इसके बाद बड़े ईमेल हटाने के बाद ‘स्पैम’ और ‘देश’ फोल्डर को चेक करें और उन्हें परमानेंटली डिलीट कर दें।

gmail

जरूरत वाले अटैचमेंट को सेव कर लें और उसके बाद ईमेल डिलीट कर दें। या फिर Google Takeout की मदद से अटैचमेंट क्लीयर करें।

smartphone storage 1680596801

जीमेल की कैटेगरी में जाकर प्रमोशन और सोशल टैब ओपन करें और सभी गैरजरूरी मेल हटा दें।

navbharat times 1

इसके अलावा अटैचमेंट के साथ भेजे गए ईमेल को from:me has:attachment टाइप कर के खोज लें और फिर डिलीट कर दें।

how to free up gmail space 1660473492

अपने पुराने ईमेल को कंप्यूटर पर एक्सपोर्ट करें और बैकअप के बाद मेल हटा दें।

81081 gmail reuters

इन सब ट्रिक्स से आप ई-मेल का स्टोरेज तो खाली कर ही पाएंगे। इसके अलावा आप मेल से जुड़े कई फीचर्स के बारे में जान जाएंगे, जोकि आगे आपकी मदद करेंगे।

2c47126e105a667be9b66c38f040691717319383575781071 originalelon musk reportedly on the verge of raising billions for his ai company 2024 11 19t222107 173203500

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।